Reasons Why WWE Booked Roman Reigns-Solo Sikoa Match: 6 जनवरी, 2025 के WWE Raw का Netflix डेब्यू होगा। इसे लेकर फैंस बहुत उत्साहित हैं। WWE द्वारा शो को लेकर एक बड़ा ऐलान भी कर दिया गया है। रोमन रेंस (Roman Reigns) और सोलो सिकोआ के बीच ट्राइबल कॉम्बैट मैच देखने को मिलेगा। इस मुकाबले का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। SmackDown के एपिसोड में रोमन ने वीडियो पैकेज के जरिए सिकोआ को चुनौती पेश की। शो के बाद ट्रिपल एच ने मैच को ऑफिशियल किया। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों WWE ने रेंस और सिकोआ के बीच ट्राइबल कॉम्बैट मैच Raw के Netflix डेब्यू में बुक किया है।
#3 WWE Raw के Netflix डेब्यू को शानदार बनाने के लिए
Raw के Netflix डेब्यू को जबरदस्त बनाने के संकेत WWE ने पहले ही दे दिए थे। पता चल गया था कि कुछ दिग्गजों की एंट्री होगी। अब WWE ने इसे और शानदार बनाने के लिए एक लंबी छलांग लगा दी है। सोलो सिकोआ और रोमन रेंस के मैच का ऐलान कर दिया है।
WWE ने दोनों के बीच मैच कराने का फैसला Raw के Netflix डेब्यू को ऐतिहासिक बनाने के लिए लिया हो सकता है। आप सभी जानते हैं कि ब्लडलाइन स्टोरी को देखते हुए इन दोनों के बीच वन-ऑन-वन मैच बहुत बड़ा है। WWE ने सही समय पर ट्रिगर दबाकर फैंस को खुश कर दिया है।
#2 WWE ने रोमन रेंस और सोलो सिकोआ की राइवलरी को आगे बढ़ाने को लेकर लिया बड़ा फैसला
30 नवंबर, 2024 को Survivor Series में हुए ब्लडलाइन WarGames मैच में रोमन रेंस की टीम ने सोलो सिकोआ के टीम को हराया था। इसके बाद से देखा जाए तो अब अगले साल Royal Rumble तक कोई भी प्रीमियम लाइव इवेंट नहीं है, जिसका आयोजन 1 फरवरी को होने वाला है।
अब इसके बीच के बड़े अंतर से कहीं ना कहीं नुकसान हो सकता था। ब्लडलाइन की स्टोरी में फैंस की उत्सुकता कम हो सकती थी। इस लिहाज से ही कंपनी ने दोनों के बीच मैच Raw के Netflix डेब्यू में बुक किया हो सकता है। ये एक बड़ा कारण है जिससे कहीं ना कहीं कंपनी मजबूर हुई हो सकती है।
#1 WWE Raw में रोमन रेंस लंबे समय से मैच नहीं लड़ा है
शायद ही किसी को पता होगा कि रोमन रेंस ने Raw ब्रांड में अंतिम बार कब मैच लड़ा था। उन्हें ये काम किए हुए लंबा अरसा हो गया है। कंपनी को कहीं ना कहीं इस चीज का भी ध्यान होगा। हो सकता है कि इस वजह से रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच मैच बुक किया गया हो।
रोमन रेंस पिछले कई सालों से SmackDown का ही हिस्सा रहे हैं। इस दौरान वो रेड ब्रांड में बहुत कम नज़र आए हैं। कहा जा रहा है कि अगले साल की शुरूआत से वो Raw में ही दिखेंगे। इस वजह से भी कंपनी ने उनका पहला ही मैच धमाकेदार बनाने की सोची हो सकती है।