Reasons Why Fans Must Watch Survivor Series: WWE Survivor Series 2024 बहुत ही मजेदार होने वाला है। अभी तक कंपनी तीन बड़े मैचों का ऐलान कर चुकी है, जिसमें दो WarGames मुकाबले शामिल हैं। असली और नई ब्लडलाइन के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं 10 विमेंस के बीच WarGames मैच भी होगा। गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ डिफेंड करेंगे। कंपनी द्वारा आने वाले हफ्तों में अन्य मुकाबलों का ऐलान भी किया जा सकता है। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों पर नज़र डालेंगे कि क्यों WWE फैंस को इस बार का Survivor Series WarGames इवेंट जरूर देखना चाहिए।
#3 WWE Survivor Series 2024 में मिल सकते हैं बड़े सरप्राइज
ये बहुत बड़ा कारण है कि फैंस को Survivor Series 2024 जरूर देखना चाहिए। ट्रिपल एच के एरा में कई तोहफे फैंस को मिल रहे हैं। लगभग सभी प्रीमियम लाइव इवेंट में किसी ना किसी बड़े सुपरस्टार की वापसी हुई है। ये चीज अब आगामी इवेंट में भी देखने को मिल सकती है।
फैंस का उत्साह बढ़ाने का ये बहुत ही अच्छा तरीका होता है। शो में सीएम पंक और द रॉक की वापसी की अफवाहें चल रही हैं। इसके अलावा कुछ अन्य स्टार्स की एंट्री भी संभव है। कंपनी ने जरूर कुछ ना कुछ बड़ा प्लान किया होगा।
#2 WWE Survivor Series 2024 में होगा ब्लडलाइन WarGames मैच
ब्लडलाइन WarGames मुकाबले के लिए सभी उत्साहित हैं। पहली बार Survivor Series में इस मैच का आयोजन होगा। वैसे भी ब्लडलाइन की स्टोरी पिछले कुछ सालों से चर्चा में चल रही है। रोमन की टीम और सोलो सिकोआ की टीम की टक्कर देखने में मजा आएगा।
इनकी राइवलरी को कंपनी ने खास अंदाज में बिल्ड किया है। फैंस को जरूर इस मुकाबले के चलते Survivor Series देखना चाहिए। बड़ी बात है कि ये मुकाबला आसानी से खत्म नहीं होगा। कुछ ना कुछ बवाल पक्का देखने को मिलेगा।
#1 WWE के इवेंट में कनाडा के फैंस ने हमेशा सभी को आकर्षित किया है
WWE Survivor Series 2024 का आयोजन 30 नवंबर को वेंकूवर, कनाडा के रॉजर्स एरीना से लाइव आने वाला है। कनाडा के फैंस हमेशा अपनी भारी आवाज के लिए जान जाते हैं। एरीना में फैंस का जोश एक अलग स्तर पर होता है।
इसमें कोई शक नहीं है कि Survivor Series को देखने आने वाले फैंस की एनर्जी बहुत ज्यादा होगी। इस इवेंट के लिए टिकटों की बिक्री भी तगड़े अंदाज में हुई थी। इससे आप सभी के उत्साह के बारे में जान सकते हैं।