WWE के दर्शकों से न जुड़ पाने के 3 कारण

nxt-logo-1462020723-800

मुझे WWE समझ में आता है इसलिए मैं इसका प्रसंशक हूँ। WWE गोल्डन ऐज और एटिट्यूड एरा के बहुत आगे आ चुकी है। WWE पूरी दुनिया में फ़ैल चुकी है। थोड़े बदलाव भले ही करने पड़े लेकिन WWE इसके आगे निकल आई है। उन्हें WCW से मुकाबला ज़रूर मिला। WWE ने कुछ काम गलत ज़रूर किया होगा इसीलिए जो रेटिंग 2006 में 4 मिलियन था वो 2015 में 2 मिलियन रह गयी। तो विंस मैकमैहन और उनके साथियों से गलती कहाँ हुई? ये रहे इसके तीन कारण:

ऑनरेबल मेंशन:

NXT की शुरुआत 2012 से हुई जब FCW को NXT में बदला गया था। रैसलमेनिया के लिए NXT ने कई प्रतिभाशाली रैसलर्स दिए हैं। वो कहावत है न, "बच्चे जिस रूप में हैं, उन्हें उसे रूप में प्यार की जरुरत होती है। ना कि सारी ऊर्जी उनकी गलतियों की ठीक करने में लगा दी जाए"। यहाँ पर पिता NXT है और बेटा WWE, लेकिन होना उल्टा चाहिए था। WWE को यह समझना चाहिए और इसपर कुछ कदम उठाना चाहिए।

#1 नए ख़िताब और स्टोरी की कमी

charlotte-1462020891-800

WWE के पास फ़िलहाल पांच ख़िताब हैं। वो हैं IC चैंपियनशिप, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप, US चैंपियनशिप और WWE विमेंस चैंपियनशिप। WWE के पास कुल 82 रैसलर्स हैं जिसनें से 67 पुरुष और 15 महिला हैं। यहाँ पर कहीं से भी बराबरी नहीं दिखाई दे रही है। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप, क्रूजर वेट और हार्डकोर चैंपियनशिप को वापस लाना चाहिए। इससे सभी सुपरस्टार्स को ख़िताब के लिए मौका मिलेगा और इसके साथ साथ नई स्टोरी मिलेगी, जिसकी उन्हें सख्त ज़रूरत है। रोस्टर के ज्यादातर रैसलर्स बिना काम के बैठे हुए हैं और वापस उन्हें काम पर लगाने के लिए नए स्टोरी मिलेगी।

#2 इंटरनेट

wwenetwork-1462021005-800

इंटरनेट WWE के लिए बिना हैंडलवाली तलवार है, इसे इस्तेमाल करते हुए वे खुद का हाथ भी कटवा सकते हैं। एक समय ऐसा था जब WWE कई राज़ छुपाया करती थी, लेकिन आज इंटरनेट के कारण कुछ छुपा हुआ नहीं है। बैल्डिंग, सिन कारा की ट्रैम्पोलाइन स्टंट, स्क्रिप्टें कॉमेंट्री और हाल ही का ब्लड पिल इंसिडेंट किसी से छुपा नहीं है। इसमें कोई शक नहीं की विंस और उनके साथियों को इंटरनेट से फायदा हुआ, लेकिन आजकल के दर्शक WWE का कोई भी शो रिकॉर्ड कर सकते हैं (जिसे दिखाया भी नहीं गया) और उसे बाद में अपलोड कर के पूरी दुनिया को दिखा सकते हैं। इसे रोकना आपके बस में नहीं।

#1 अच्छे प्रोमोशन्स की कमी

mondaynightwars-620x350-1462021113-800

आज रैस्लिंग का सबसे बड़ा नाम है WWE। TNA, लुचा अंडरग्राउंड, ROH वैसा मुकाबला नहीं दे रहे जैसा 80 और 90 के दशक में WCW दिया करती थी। आजकल WWE अपने रैसलर्स NJPW और TNA से ला रही है। "आव्श्यक्ता ही आविष्कार की जननी है" एटिट्यूड एरा में WWE और WCW के बीच हुए मंडे नाईट वार्स से WWE रैस्लिंग में अपनी पकड़ बना ली। WWE यहाँ की एकलौती मालिक है इसलिए वे बिना नतीजों की परवाह किये बेकार की स्टोरीलाइन करते रहते हैं। लेखक: सौरव, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications