#2 इंटरनेट
इंटरनेट WWE के लिए बिना हैंडलवाली तलवार है, इसे इस्तेमाल करते हुए वे खुद का हाथ भी कटवा सकते हैं। एक समय ऐसा था जब WWE कई राज़ छुपाया करती थी, लेकिन आज इंटरनेट के कारण कुछ छुपा हुआ नहीं है। बैल्डिंग, सिन कारा की ट्रैम्पोलाइन स्टंट, स्क्रिप्टें कॉमेंट्री और हाल ही का ब्लड पिल इंसिडेंट किसी से छुपा नहीं है। इसमें कोई शक नहीं की विंस और उनके साथियों को इंटरनेट से फायदा हुआ, लेकिन आजकल के दर्शक WWE का कोई भी शो रिकॉर्ड कर सकते हैं (जिसे दिखाया भी नहीं गया) और उसे बाद में अपलोड कर के पूरी दुनिया को दिखा सकते हैं। इसे रोकना आपके बस में नहीं।
Edited by Staff Editor