#1 अच्छे प्रोमोशन्स की कमी
आज रैस्लिंग का सबसे बड़ा नाम है WWE। TNA, लुचा अंडरग्राउंड, ROH वैसा मुकाबला नहीं दे रहे जैसा 80 और 90 के दशक में WCW दिया करती थी। आजकल WWE अपने रैसलर्स NJPW और TNA से ला रही है। "आव्श्यक्ता ही आविष्कार की जननी है" एटिट्यूड एरा में WWE और WCW के बीच हुए मंडे नाईट वार्स से WWE रैस्लिंग में अपनी पकड़ बना ली। WWE यहाँ की एकलौती मालिक है इसलिए वे बिना नतीजों की परवाह किये बेकार की स्टोरीलाइन करते रहते हैं। लेखक: सौरव, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor