Reasons WWE Ruined Roman Reigns Return Booking: WWE Bad Blood 2024 का आयोजन 5 अक्टूबर को होगा। फैंस शो को लेकर काफी उत्साहित हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns) भी लंबे समय बाद एक्शन में नज़र आएंगे। रेंस ने SummerSlam 2024 में वापसी की थी। अब वो कोडी रोड्स के साथ मिलकर जेकब फाटू और सोलो सिकोआ का सामना करेंगे। WrestleMania XL में कोडी ने ही रोमन के 1316 दिनों के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत किया था। इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों के बारे में बात करेंगे कि क्यों WWE ने असली ट्राइबल चीफ को Bad Blood में बुक करके उनकी वापसी बर्बाद कर दी है।
#3 रोमन रेंस को WWE Bad Blood 2024 को छोड़कर किसी बड़े इवेंट में मैच लड़ना चाहिए था
WWE फैंस Bad Blood 2024 को लेकर खुश हैं लेकिन ये साल के सबसे बड़े इवेंट में से एक नहीं है। SummerSlam 2024 में रोमन की वापसी शानदार थी। इसके बाद उन्हें किसी बड़े शो में ही मुकाबला लड़ना चाहिए था। ऐसा होता तो उन्हें WWE यूनिवर्स से और ज्यादा हाइप मिलता।
आप सभी जानते हैं कि रोमन रेंस का पार्ट-टाइम शेड्यूल है। इस लिहाज से देखा जाए तो उन्हें किसी बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में ही इन-रिंग एक्शन में वापसी करनी चाहिए थी। Bad Blood में बुक करके कहीं ना कहीं WWE ने उनकी वापसी बर्बाद की है।
#2 WWE सुपरस्टार रोमन रेंस को बड़े सिंगल्स मैच में इन-रिंग एक्शन में वापसी करनी चाहिए थी
रोमन रेंस अमेरिकन नाईटमेयर के साथ मिलकर टैग टीम मैच में कम्पीट करने के लिए रिंग में वापसी करेंगे। कोडी और ब्लडलाइन की राइवलरी को देखकर अब फैंस धीरे-धीरे बोर होने लग गए हैं। ब्लडलाइन की स्टोरी अपने आप में इतनी बड़ी है कि इसमें रोड्स को उलझने की जरूरत नहीं है।
फैंस ने रेंस को ज्यादातर सिंगल्स मैच में ही कम्पीट करते हुए देखा है। कंपनी ने एकदम से अलग प्लान बना दिया। कहीं ना कहीं रोमन को सिंगल्स मैच के जरिए ही धमाकेदार वापसी करनी चाहिए थी। देखा जाए तो इस टैग टीम मैच से किसी का ज्यादा फायदा नहीं होने वाला है। अगर असली ट्राइबल चीफ वन-ऑन-वन मुकाबले में होते तो फिर शो का लेवल उच्च स्तर पर पहुंचता।
#1 WWE के पास Bad Blood 2024 के लिए पहले से ही बड़ा मेन इवेंट मैच है
इस बात की पुष्टि हो गई है कि Bad Blood 2024 के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक के बीच Hell in a Cell मैच होगा। ये मुकाबला अपने आप में बहुत बड़ा है। दोनों की राइवलरी ने अभी तक खूब वाहवाही लूटी है।
WWE के पास पहले से ही शो के लिए मेन इवेंट मैच था तो फिर रोमन रेंस को बुक करने की जरूरत नहीं थी। रेंस की इन-रिंग वापसी अगले प्रीमियम प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए बचाई जा सकती थी। रेंस का मेन इवेंट में ना होना कहीं ना कहीं गलत बात है। कंपनी ने इस तरह उनकी वापसी को बर्बाद कर दिया है।