WWE का सऊदी अरब शो 7 जून 2019 को होने वाला हैं। WWE सऊदी अरब के शो को बड़ा बनाने की भरपूर कोशिश करेंगी, हमें इस शो पर कई सारे बड़े रैसलर्स भी देखने को मिलेंगे। सऊदी अरब के पिछलेे 2 शो काफी ज्यादा सफल रहे थे। विंस मैकमैहन इस शो को खास बनाने के लिए कई सारे बड़े मैच बुक कर सकते हैं।
इस शो में ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर के अलावा गोल्डबर्ग भी आने वाले हैं। गोल्डबर्ग लगभग 2 सालों के बाद रिंग में वापसी करने वाले हैं। WWE ने अभी तक गोल्डबर्ग के विरोधी की घोषणा नहीं की हैं।
WWE के पास गोल्डबर्ग के लिए कई सारे अच्छे विरोधी है। WWE गोल्डबर्ग के साथ किसी बड़े लैजेंड का मैच करवा सकती हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, जॉन सीना भी इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं। WWE जॉन सीना और गोल्डबर्ग का मैच सऊदी अरब के शो के लिए बुक कर सकती हैं। इसलिए हम बात करने वाले है 3 बड़े कारणों की जिसके चलते WWE इस मैच को सऊदी अरब के शो में करवा सकती हैं।
3. रैसलिंग करियर में पहली और अंतिम बार
जॉन सीना ने ट्रिपल एच से लेकर द रॉक तक कई सारे दिग्गज रैसलर्स के साथ मैच लड़े हैं, लेकिन उन्होंने आजतक गोल्डबर्ग के साथ मैच नहीं किया है। गोल्डबर्ग ने 2004 के बाद WWE छोड़ दी थी जिसकी वजह से हमें इन दोनों के बीच कभी भी मैच नहीं देखने को मिला।
इन दोनों के रैसलिंग करियर लगभग समाप्त हो गए हैं, क्योंकि दोनों की उम्र 40 साल से ऊपर है। गोल्डबर्ग सऊदी अरब के शो में जॉन सीना के साथ पहली और आखरी बार मैच लड़ सकते हैं। अगर यह मैच सऊदी अरब के शो में होता है तो यह शो कई सालों तक याद रखा जाएगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं