Reasons Roman Reigns-The Rock Match Should Not Book: WWE फैंस कई सालों से रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक के बीच ड्रीम मैच का इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल ये मुकाबला होने वाला था लेकिन कंपनी को प्लान में बदलाव करना पड़ा। आप सभी जानते हैं कि ट्रिपल एच के एरा में अभी तक कई मजेदार चीजें हो चुकी हैं। उम्मीद के मुताबिक आगे भी ऐसा ही देखने को मिलेगा। 2025 को तो WWE ने बहुत बड़ा बनाने की ठान ली है। इस वजह से रॉक और रोमन का मुकाबला भी अधर में लटकता हुआ नज़र आ रहा है। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों WWE को 2025 में अब रोमन और द ग्रेट वन के बीच ड्रीम मैच नहीं कराना चाहिए।
#3 WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस और द रॉक के बीच मैच होना काफी मुश्किल है
WWE में ऑफिशियल तौर पर अब रोड टू WrestleMania 41 शुरू हो गया है। पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में बताया गया कि रोमन रेंस कुछ समय के लिए WWE में नज़र नहीं आएंगे। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस साल मेनिया में उनका मुकाबला सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के साथ हो सकता है।
Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड के बाद से द रॉक भी गायब हैं। उन्हें लेकर भी चीजें क्लियर नहीं हैं। फैंस इन दोनों के बीच मुकाबले को मेगा इवेंट में ही देखना चाहते हैं। अब WrestleMania 41 में तो ये संभव नहीं लग रहा है। इस वजह से भी 2025 में रॉक और रोमन के बीच मैच के बारे में कंपनी ने नहीं सोचना चाहिए।
#2 WWE फैंस का उत्साह हो सकता है कम
Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड के बाद से WWE में कई बदलाव हो गए हैं। हाल ही में हुए Royal Rumble 2025 को भी अच्छी सफलता मिली। देखा जाए तो इस समय कंपनी में मजेदार चीजें चल रही हैं। फैंस का ध्यान पूरी तरीके से जेकब फाटू, ब्रॉन ब्रेकर और सीएम पंक जैसे स्टार्स के एक्शन पर है।
जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर भी शुरू हो चुका है। ऐसे में रोमन रेंस और द रॉक के बीच मैच के बारे में सोचना थोड़ा गलत हो जाएगा। कहीं ना कहीं फैंस का उत्साह भी कम हो सकता है। WWE को इससे कोई फायदा नहीं होगा। इस वजह से भी दोनों के बीच 2025 में मैच कराना गलत कदम साबित हो सकता है।
#1 WWE दिग्गज द रॉक का पहले कोडी रोड्स के साथ मैच बनता है
पिछले साल WrestleMania के बाद Raw के पहले एपिसोड में द रॉक ने कहा था कि वो कोडी रोड्स और उनके टाइटल के लिए जल्द वापसी करेंगे। तब से फैंस इन दोनों के बीच मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं।
फैंस को अब इस साल पहले कोडी और रॉक के बीच मैच का प्लान बनाना चाहिए। इसके बाद 2026 में द ग्रेट वन और रोमन रेंस के मुकाबले को लेकर सोचा जा सकता है। फैंस भी रोमन से पहले रॉक का मैच जरूर कोडी के साथ ही देखना पसंद करेंगे।