3 कारण जो ये बताते हैं कि WWE को बेली को पुश करना चाहिए

#1 वह काफी अच्छी रैसलर हैं

Ad

इसका नजारा हमें NXT में अनगिनत बार देखने को मिला, खासकर जब NXT टेकओवर : ब्रुकलिन में साशा बैंक्स के खिलाफ उनके मैच ने 'मैच आॅफ द ईयर' का खिताब जीता और इसके बाद वाले टेकओवर में बैंक्स के खिलाफ NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए उन्होंने एक आयरनवुमेन मैच में भाग लिया, जो एक क्लासिक मैच था।

हमने कई बार रॉ पर उनके इन-रिंग प्रतिभा को चमकते हुए देखा है, लेकिन आम तौर पर इसे फीका कर दिया जाता है ताकि ब्लिस या बैंक्स चमक सकें। साथ ही साथ, महिलाओं के सेगमेंट अक्सर छोटे होते हैं और आमतौर पर एक या दो से ज्यादा लोगों उस सेगमेंट पर रखना मुनासिब नहीं रहता। रिंग में प्रभावशाली होने के बावजूद बेली के काम को अक्सर अनदेखी किया जाता है और जो मौके उन्हें मिलने चाहिए वो किसी दूसरे सुपरस्टार को दिए जाते है। वह एक बढ़िया और एक दिलचस्प विवाद का हिस्सा बनने का माद्दा रखती हैं।

क्या WWE अपनी गलती सुधारेगी? सिर्फ वक़्त ही बताएगा। रैसलमेनिया के लिए एक हाई प्रोफ़ाइल मैच के लिए बहुत देर हो चुकी है, लेकिन इस हफ्ते बैंक्स को हराना एक शानदार शुरुआत है। लेकिन मेनिया के बाद, उन्हें एक कार्यक्रम में अच्छी तरह से बुक किए जाने की जरूरत है।

असुका या नाया जैक्स के साथ एक मजबूत झगड़ा उन्हें पटरी पर ला सकता है। लेकिन अगर वह एमा और डाना ब्रुक की राह पकड़ती है, तो WWE एक नया स्टार बनाने का एक मौका गंवा देगी।

लेखक - लार्सन लैंसेट , अनुवादक - संजय दत्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications