अच्छी स्टोरीलाइंस शुरू हो सकेंगी
WWE रॉ और स्मैकडाउन में अलग-अलग टाइटल्स के आने के बाद काफी संख्या में शानदार स्टोरीलाइंस देखी गईं है। बैकी लिंच और शार्लेट की दुश्मनी, NXT टाइटल के लिए रिया रिप्ली और शायना बैज़लर के बीच स्टोरीलाइन भी शानदार रही।
हाल ही में ट्विटर पर #Naomideservesbetter ट्रेंड करने लगा था, जिसका स्पष्ट इशारा ये था कि WWE में महिला सुपरस्टार्स को मौके नहीं मिल पा रहे हैं। अगर कंपनी में कोई मिड-कार्ड टाइटल होता तो जरूर लेसी इवांस, नेओमी के अलावा अन्य सुपरस्टार्स को भी चैंपियनशिप स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनने का मौका मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें: 11 WWE सुपरस्टार्स जो हॉलीवुड फिल्मों में काम कर पछताते होंगे
फ्यूचर स्टार्स को तैयार किया जा सकेगा
WWE में ऐसा कई बार देखा गया है कि मेंस सुपरस्टार्स को वर्ल्ड या यूनिवर्सल टाइटल फ्यूड के लिए तैयार होने के लिए मिड-कार्ड टाइटल स्टोरीलाइंस से होकर गुजरना होता है।
मिड-कार्ड टाइटल्स पिछले काफी दशकों से WWE को फ्यूचर स्टार्स को तैयार करने में मदद करते आए हैं। तो क्यों ना विमेंस सुपरस्टार्स के लिए भी इसी तरह की रणनीति अपनाई जाए। शायना बैज़लर इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं, जिन्हें मेन रोस्टर में आने के बाद फैंस भूल चुके हैं।