3 कारणों से WWE WrestleMania 39 में John Cena vs Austin Theory मैच बुक किया गया

john cena austin theory wrestlemania 39
WrestleMania 39 के लिए ऑस्टिन थ्योरी vs जॉन सीना मैच बुक क्यों किया गया?

John Cena: WWE में पिछले साल जब ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने जॉन सीना (John Cena) पर तंज़ कसते हुए कहा था कि वो इतिहास के सबसे महान यूएस चैंपियन हैं, तभी से खबरें बननी शुरू हो गई थीं कि बहुत जल्द थ्योरी vs जॉन मैच को बुक किया जा सकता है। इस हफ्ते रॉ (Raw) में जॉन ने वापसी की, जहां उनका थ्योरी से फेस-ऑफ हुआ।

दोनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रोमो कट किया और खास बात ये है कि कंपनी ने उनके मैच को WrestleMania 39 के लिए ऑफिशियल भी कर दिया है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 कारणों के बारे में जिन्हें ध्यान में रखकर मेनिया के लिए John Cena vs ऑस्टिन थ्योरी मैच को बुक किया गया है।

#)John Cena के जरिए Austin Theory को फ्यूचर WWE चैंपियन के तौर पर हाइप किया जा सकता है

John Cena को WWE इतिहास के सबसे महान सुपरस्टार्स में जगह दी जाती है। वो 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं और कई दिग्गजों के साथ रिंग शेयर कर ऐतिहासिक मैचों में शामिल रहे हैं। वो अब हॉलीवुड मूवी प्रोजेक्ट्स में काफी व्यस्त रहते हैं, लेकिन एक रेसलर के तौर पर उनकी स्टार पावर में कोई कमी नहीं आई है।

उनके खिलाफ WrestleMania जैसे बड़े इवेंट में एक जीत किसी भी रेसलर के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकती है। चूंकि ऑस्टिन थ्योरी को भी मेन रोस्टर में आने के बाद निरंतर मजबूत दिखाया गया है और उनका ये पुश दर्शा रहा है कि वो भविष्य में वर्ल्ड चैंपियन जरूर बनेंगे और इस लक्ष्य को प्राप्त करने में जॉन के खिलाफ जीत उन्हें बहुत फायदा दिला सकती है।

#)जॉन सीना को अपना हीरो मानते आए हैं ऑस्टिन थ्योरी

ऐसे काफी युवा होंगे जिन्होंने John Cena को देखकर प्रो रेसलिंग में कदम रखा होगा क्योंकि एक समय पर लोग उन्हें किसी सुपरहीरो से कम नहीं समझते थे। कुछ समय पहले ऑस्टिन थ्योरी ने भी कहा था कि वो John Cena को बचपन से फॉलो करते आए हैं और उन्हें अपना हीरो मानते हैं।

ऐसे बहुत कम प्रो रेसलर्स रहे हैं, जो रिंग में अपने आइडल का सामना कर पाए हैं मगर मौजूदा यूएस चैंपियन के पास ये अवसर खुद चलकर आया है, जिसका वो पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। अच्छी बात ये है कि थ्योरी ने भी समय-समय पर खुद को एक बेहतरीन परफॉर्मर के रूप में साबित किया है। इसलिए अपने आइडल के खिलाफ मैच मिलना थ्योरी के लिए सम्मान की बात होगी और एक अच्छा मुकाबला थ्योरी के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा देगा।

#)जॉन सीना अपनी विरासत ऑस्टिन थ्योरी के हाथ में सौंपने वाले हैं

WWE में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने फ्यूचर स्टार्स के हाथों में अपनी लिगेसी सौंपी थी। इस लिस्ट में जुड़ा सबसे नया नाम द अंडरटेकर का है, जिन्हें लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी विरासत ब्रे वायट के हाथों में सौंप दी है। अब उम्मीद की जा रही है कि WrestleMania 39 में John Cena भी ऐसा ही कर सकते हैं।

एक गौर करने वाली बात ये है कि ऑस्टिन थ्योरी के लुक्स और कैरेक्टर वैसा है, जैसा जॉन अपने करियर के शुरुआती दिनों में निभाया करते थे। थ्योरी अपने करियर में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल करने की काबिलियत रखते हैं, लेकिन ये तो समय ही बताएगा कि वो जॉन की लिगेसी के भार को अपने कंधों पर उठा पाएंगे या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links