3 कारण क्यों WWE ने WrestleMania 40 में Roman Reigns vs Cody Rhodes मैच बुक किया है

WWE सुपरस्टार्स कोडी रोड्स और रोमन रेंस
WWE सुपरस्टार्स कोडी रोड्स और रोमन रेंस

Roman Reigns: ऐसा लग रहा था कि इस साल WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) में रोमन रेंस (Roman Reigns) का द रॉक (The Rock) के खिलाफ मैच देखने को मिलेगा। हालांकि, हाल ही में संपन्न हुए WrestleMania 40 प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने रोमन रेंस को मैच के लिए चैलेंज करके सभी को हैरान कर दिया। अब WWE ने भी इस मैच को ऑफिशियल कर दिया है।

खास बात यह है कि द रॉक इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हील टर्न लेकर रोमन रेंस के साथ आ गए थे और रॉक ने कोडी रोड्स को थप्पड़ भी जड़ दिया था। यही कारण है कि कोडी के लिए WrestleMania में रोमन को हराना आसान नहीं होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE ने WrestleMania 40 में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच बुक कर दिया है।

3- WWE WrestleMania 40 में किसी को भी Cody Rhodes vs Seth Rollins मैच देखने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी

कोडी रोड्स ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में द रॉक को इंट्रोड्यूस करके उनका रोमन रेंस के खिलाफ मैच होने के संकेत दिए थे। इसके बाद ऐसा लगा था कि कोडी WrestleMania 40 में सैथ के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। बता दें, रॉलिंस भी रोड्स के खिलाफ अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करना चाहते थे।

हालांकि, अमेरिकन नाईटमेयर WWE में वापसी के बाद से ही बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स में सैथ रॉलिंस को तीन बार हरा चुके हैं। इस वजह से फैंस को इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी। यही कारण है कि WWE को WrestleMania 40 में कोडी रोड्स vs रोमन रेंस का बड़ा रीमैच बुक करना पड़ा

2- Cody Rhodes को WWE में अपनी कहानी खत्म करने देने के लिए उनका Roman Reigns के खिलाफ मैच बुक किया गया

कोडी रोड्स ने WWE में वापसी के बाद से ही वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर अपने पिता का सपना पूरा करना लक्ष्य बना लिया है। कोडी पिछले साल WrestleMania में रोमन रेंस के खिलाफ उनके मैच में सोलो सिकोआ के दखल की वजह से अपनी कहानी खत्म नहीं कर पाए थे। देखा जाए तो इस स्टोरीलाइन को अगले साल WrestleMania तक खींचा जाना सही नहीं होता।

यही कारण है कि WWE ने दो बार के Royal Rumble विजेता को इसी साल WrestleMania में रोमन रेंस के खिलाफ रीमैच देने का फैसला किया। हालांकि, अब रोमन रेंस के पास बाकी ब्लडलाइन मेंबर्स के साथ-साथ द रॉक का भी सपोर्ट आ चुका है। यही कारण है कि अगर कोडी रोड्स को अपनी कहानी खत्म करनी है तो उन्हें WrestleMania 40 में पूरी तैयारी के साथ आना होगा।

1- WWE को फैंस की बात माननी पड़ी

WWE द्वारा WrestleMania 40 में द रॉक vs रोमन रेंस मैच टीज़ किए जाने की वजह से फैंस का गुस्सा फूट पड़ा था। इसके बाद फैंस द रॉक के खिलाफ हो गए थे और वो नहीं चाहते थे कि रॉक WrestleMania में कोडी रोड्स की जगह ले। यही कारण है कि फैंस ने सोशल मीडिया और WWE शोज के दौरान पीपल्स चैंपियन को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया था।

कोडी रोड्स को फैंस से मिल रहे जबरदस्त सपोर्ट की वजह से WWE को आखिरकार उनकी बात माननी पड़ी। अगर WWE फैंस की बात मानने से इंकार करके WrestleMania 40 में द रॉक vs रोमन रेंस मैच बुक करती तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता था। इस बात की काफी संभावना थी कि फैंस रॉक vs रोमन मैच के दौरान जबरदस्त तरीके से बू करके इस मुकाबले को नकार सकते थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now