2- कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करना चाहिए: डेनियल ब्रायन की WWE के बाहर ज्यादा कमाई हो सकती है
WWE डेनियल ब्रायन जैसे कुछ मेन इवेंट स्टार्स को दुनिया के दूसरे रेसलिंग प्रमोशंस से ज्यादा पैसे देती है। हालांकि, इसमें भी कुछ अपवाद है और रिपोर्ट्स की माने तो NJPW के काजूचिका ओकाडा को WWE के अधिकतर रेसलर्स से ज्यादा पैसे दिए जाते हैं।
वहीं, WWE द्वारा रिलीज किये गए कुछ मिड कार्ड सुपरस्टार्स ने खुलासा किया था कि उन्हें कोरोना महामारी के पहले इंडीपेंडेट सीन में WWE से ज्यादा पैसे मिलते थे। इस वक्त कई ऐसे रेसलिंग प्रमोशंस ऐसे हैं जो ब्रायन को पार्ट टाइम सुपरस्टार के रूप में भी अपने रोस्टर में शामिल करने के लिए WWE से ज्यादा पैसे देने के लिए तैयार हो जाएगी।
2- कॉन्ट्रैक्ट साइन करना चाहिए: पार्ट टाइम सुपरस्टार बनने के बाद डेनियल ब्रायन की WWE में वैल्यू बढ़ जाएगी
रिटायरमेंट से वापसी के 3 साल बाद भी डेनियल ब्रायन दुनिया के बेहतरीन रेसलर्स में से एक हैं और WrestleMania 37 में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में भी उनकी परफॉर्मेंस काफी शानदार थी। देखा जाए तो द अंडरटेकर पार्ट टाइम सुपरस्टार नहीं रहे और गोल्डबर्ग भी WWE में कम ही नजर आते हैं।
वहीं, ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े पार्ट टाइम सुपरस्टार्स भी वर्तमान समय में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट मे नहीं है और इस वक्त कंपनी में पार्ट टाइम सुपरस्टार्स की कमी है़। यही कारण है कि ब्रायन को नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करके पार्ट टाइमर बन जाना चाहिए और इस वजह से बाकी पार्ट टाइमर्स की तरह कंपनी में उनकी वैल्यू भी काफी बढ़ जाएगी।