1- कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करना चाहिए: डेनियल ब्रायन लंबे वक्त से WWE का हिस्सा हैं
डेनियल ब्रायन WWE के साथ 2000 के दशक से ही जुड़े हुए हैं लेकिन उन्हें कंपनी में बड़ा ब्रेक साल 2010 में मिला था। हालांकि, ब्रायन को कंपनी से निकाल दिया गया लेकिन जल्द ही उनकी वापसी हुई। वापसी के बाद ही उनका WWE रन काफी शानदार रहा है। आपको बता दें, ब्रायन WWE में 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन और 2 बार WrestleMania को मेन इवेंट कर चुके हैं।
यही नहीं, इस दौरान वह अपने करियर में बतिस्ता, रैंडी ऑर्टन, ट्रिपल एच, जॉन सीना, एजे स्टाइल्स जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं और उन्होंने इस कंपनी में रहते हुए रिटायमेंट से यादगार वापसी की थी। देखा जाए तो ब्रायन को इस कंपनी का हिस्सा बने 10 साल से ज्यादा समय बीत चुका है इसलिए उन्हें नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करना चाहिए।
1- कॉन्ट्रैक्ट साइन करना चाहिए: WWE डेनियल ब्रायन के रिटायरमेंट के लिए परफेक्ट जगह है
डेनियल ब्रायन को WWE में एक दशक से ज्यादा समय बीत चुके हैं और उनके कंपनी छोड़ने के कई कारण है लफैंस उन्हें WWE में रिटायर होते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि, आखिर में चीजें इस बात पर निर्भर करती हैं कि ब्रायन क्या चाहते हैं।
कुछ लोगों की माने तो ब्रायन ने अपने हालिया कमेंट्स के जरिए WWE छोड़ने के इसलिए संकेत दिए हैं क्योंकि वह WWE से बेहतर डील पाना चाहते हैं। अतीत में भी कई सुपरस्टार्स बेहतर कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए ऐसा कर चुके हैं। देखा जाए तो WWE ब्रायन के रिटायर होने के लिए सबसे अच्छी जगह है इसलिए उन्हें कंपनी के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करना चाहिए।