3 कारण क्यों WWE ने Goldberg के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया 

गोल्डबर्ग अब WWE का हिस्सा नहीं हैं
गोल्डबर्ग अब WWE का हिस्सा नहीं हैं

Goldberg: गोल्डबर्ग (Goldberg) का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है और WWE ने नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की जगह उन्हें रिलीज करने का फैसला किया है। बता दें, गोल्डबर्ग की साल 2016 में WWE में वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद से ही गोल्डबर्ग को टॉप सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया था।

गोल्डबर्ग WWE में अपने इस रन के दौरान ब्रॉक लैसनर, बॉबी लैश्ले, द फीन्ड जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स को हराने में कामयाब रहे थे। उन्होंने इस कंपनी में अपना आखिरी मैच Elimination Chamber 2022 में रोमन रेंस के खिलाफ लड़ा था और गोल्डबर्ग यह मैच हार गए थे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE ने गोल्डबर्ग के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया।

3- पूर्व WWE दिग्गज गोल्डबर्ग का इन-रिंग करियर खत्म होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है

WWE confirmed to Fightful Select that Bill Goldberg is no longer under contract with the company and is now a free agent. Subscribe to @Fightful for more details. https://t.co/53zu0LXLj7

WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग मौजूदा समय में 56 साल के हो चुके हैं। उनका इस उम्र में भी रेसलिंग करना तारीफ के योग्य है। हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि गोल्डबर्ग की काफी उम्र हो चुकी है और उनका इन-रिंग करियर खत्म होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है।

शायद यही कारण है कि WWE ने गोल्डबर्ग के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बजाए उन्हें रिलीज करना ही बेहतर समझा है। बता दें, गोल्डबर्ग के फ्री एजेंट बनने के बाद उनके AEW जॉइन करने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। अगर गोल्डबर्ग को AEW की तरफ से सही डील मिलती है तो इस बात की काफी संभावना है कि वो AEW रिंग में मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।

2- गोल्डबर्ग की इन-रिंग परफॉर्मेंस में गिरावट आई है

Icons. Legends. First-time opponents.It's The #Undertaker vs. @Goldberg right now at #WWESSD! https://t.co/qQIaNoylne

गोल्डबर्ग रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है और यही वजह है कि WWE गोल्डबर्ग का अपने बड़े इवेंट्स में इस्तेमाल करती हुई आई थी। हालांकि, पिछले कुछ सालों में गोल्डबर्ग की इन-रिंग परफॉर्मेंस में गिरावट देखने को मिली है और कई टॉप सुपरस्टार्स के खिलाफ उनके मैच काफी साधारण रहे थे। याद दिला दें, गोल्डबर्ग का द अंडरटेकर के खिलाफ ड्रीम मैच उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया था।

इस वजह से फैंस के बीच भी गोल्डबर्ग की लोकप्रियता में कमी आई है। शायद यही कारण है कि WWE ने गोल्डबर्ग के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बजाए उन्हें रिलीज करने का फैसला किया। बता दें, कई फैंस WWE द्वारा गोल्डबर्ग के रिलीज़ के फैसले को सही ठहरा रहे हैं।

1- WWE को गोल्डबर्ग की ज्यादा जरूरत नहीं रह गई थी

ट्रिपल एच ने WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद कई पूर्व सुपरस्टार्स की कंपनी में वापसी कराई है। इस वजह से WWE का रोस्टर काफी बड़ा हो चुका है। रोमन रेंस इस वक्त टॉप सुपरस्टार के रूप में WWE के फेस बने हुए हैं। यही नहीं, कंपनी को कोडी रोड्स और गुंथर के रूप में नए स्टार मिल चुके हैं।

इसके अलावा ब्रॉक लैसनर, बॉबी लैश्ले, ऐज जैसे कई बेहतरीन सुपरस्टार्स भी कंपनी का हिस्सा हैं। इस वजह से WWE को गोल्डबर्ग की ज्यादा जरूरत नहीं रह गई थी। शायद यही कारण है कि WWE ने गोल्डबर्ग के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद उन्हें रिलीज कर दिया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment