WWE: WWE में इस समय रेसलमेनिया (WrestleMania 39) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस इवेंट को बहुत शानदार तरीके से प्रमोट करने की कोशिश की गई है क्योंकि इस बार मेनिया हॉलीवुड के गढ़, लॉस एंजेलिस में होने वाला है। मैच कार्ड में अभी तक रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स के मैचों को जोड़ा जा चुका है।WrestleMania की ऐसी कई स्टोरीलाइंस हैं, जो फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं, लेकिन इस दौरान कंपनी ने कुछ फ्यूड्स में खराब फैसले भी लिए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों के बारे में आपको बताएंगे, जो साबित करते हैं कि WWE ने WrestleMania 39 की खराब बुकिंग करते हुए फैंस को बहुत निराश किया है।#)WWE ने ओमोस को अचानक ब्रॉक लैसनर के साथ मैच दियाGrand Master Chris 🎄@ChrisFandomsOmos - Slightly UpOmos is still as slow and boring as ever, but at least he’s wrestling Brock Lesnar this year.Omos - Slightly UpOmos is still as slow and boring as ever, but at least he’s wrestling Brock Lesnar this year. https://t.co/0WTP5cRdHDब्रॉक लैसनर लगभग हर साल WrestleMania में बड़े आकर्षण का केंद्र बनते आए हैं, लेकिन इस बार स्थिति काफी अलग है। कुछ समय पहले रिपोर्ट्स में कहा गया कि उन्हें ब्रे वायट के साथ स्टोरीलाइन का ऑफर दिया गया था, लेकिन द बीस्ट ने इसे ठुकरा दिया था। ऐसी स्थिति में बड़ा सवाल ये था कि आखिर लैसनर इस बार किस सुपरस्टार से भिड़ते हुए नज़र आएंगे।अब अचानक उन्हें ओमोस के खिलाफ मैच दिया गया है, जिसकी शायद किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी। ऐसा कहा जा रहा है कि इस मैच के बुक होने के पीछे विंस मैकमैहन का हाथ है, इसलिए इसकी खूब आलोचना की जा रही है। फैंस से मिल रहा रिएक्शन इस बात का सबूत है कि बहुत कम लोग इस मैच को देखना चाहते हैं। इस तरह की प्रतिक्रियाएं मिलना कंपनी के प्रोडक्ट के लिए अच्छा नहीं है।#)बड़े चैंपियनशिप मैचों का ऐलान ना होनाOzman X@OzmanOOS#rasslin Do Sheamus vs McIntyre to determine the challenger to GUNTHER's IC title for #WrestleMania Triple threat kinda weak, no need to take the title off yet. twitter.com/WWE/status/163…WWE@WWEWAIT... WHAT?Who's the winner? @WWESheamus or @DMcIntyreWWE? 🤔#SmackDown4630449WAIT... WHAT?Who's the winner? @WWESheamus or @DMcIntyreWWE? 🤔#SmackDown https://t.co/06vqvxePz3#rasslin Do Sheamus vs McIntyre to determine the challenger to GUNTHER's IC title for #WrestleMania Triple threat kinda weak, no need to take the title off yet. twitter.com/WWE/status/163…WrestleMania 39 के मैच कार्ड में अभी तक अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप से लेकर Raw और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया जा चुका है। मगर अब भी कुछ टाइटल्स हैं, जिन्हें अभी तक मेनिया के लिए बुक नहीं किया गया हा। WrestleMania एक बहुत बड़ा इवेंट है और इसके जरिए रेसलर्स, स्टोरीलाइंस और टाइटल्स की लिगेसी को भी मजबूत दिखाया जाता रहा है।मगर WrestleMania 39 में अभी तक आईसी चैंपियन और अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस को अपने-अपने चैलेंजर नहीं मिल पाए हैं। असल में अभी तक ये ही पता नहीं चल सका है कि गुंथर को आईसी टाइटल के लिए कौन चैलेंज करेगा। वहीं टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ के संभावित चैलेंजर्स सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के बीच अभी तक दोस्ती ही नहीं हो पाई है।#)रोमन रेंस और कोडी रोड्स केवल एक बार आमने-सामने आए हैंRoman Reigns@WWERomanReignsBehind The Greatness. 🏽🩸 #royalrumble #wwechamber @HeymanHustle @FallonTonight 📸:@RichWadePhoto @redlight24fps146241675Behind The Greatness. ☝🏽🩸 #royalrumble #wwechamber @HeymanHustle @FallonTonight 📸:@RichWadePhoto @redlight24fps https://t.co/eZJoeWXqsR2023 मेंस Royal Rumble विजेता कोडी रोड्स, WrestleMania 39 में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज करने वाले हैं। इवेंट में दोनों का सिंगल्स मैच होना है, लेकिन कोडी को ज्यादातर मौकों पर द उसोज़ या सोलो सिकोआ के साथ ब्रॉल का हिस्सा बनते देखा गया है।एक तरफ कहा जा रहा है कि द अमेरिकन नाइटमेयर के हाथों ट्राइबल चीफ का ऐतिहासिक टाइटल रन खत्म होने वाला है। ऐसी खबरों के बीच कोडी और रोमन का अब तक केवल एक बार फेस-ऑफ होना बेहद चौंकाने वाली बात है। बेहतर होगा कि WWE अगले हफ्तों में कोडी को द ब्लडलाइन के अन्य मेंबर्स के बजाय रोमन के साथ वन-ऑन-वन सैगमेंट्स के लिए बुक कर इस मैच को अधिक दिलचस्प एंगल देने की कोशिश करे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।