Goldberg: WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) को लेकर पिछले कुछ समय से अलग-अलग अफवाहें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि उनका जल्द ही AEW में डेब्यू देखने को मिल सकता है। WCW दिग्गज को रिटायरमेंट मैच चाहिए और WWE ने उनके लिए कोई प्लान्स नहीं बनाए हैं। साथ ही वो अभी किसी कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट में नहीं हैं।
गोल्डबर्ग ने एक इंटरव्यू में बताया भी था कि वो रिटायरमेंट के लिए किसी और कंपनी में जाना पसंद करेंगे। इससे उनके AEW में डेब्यू की अफवाहें बढ़ गई हैं। कुछ कारणों से लगता है कि उन्हें AEW में नहीं जाना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों गोल्डबर्ग को AEW में डेब्यू नहीं करना चाहिए।
3- WWE के साथ Goldberg का रिश्ता खराब हो सकता है
WWE में गोल्डबर्ग ने काफी बड़ा नाम कमाया है। दिग्गज ने अपने शुरुआती WWE करियर में जबरदस्त सफलता हासिल की थी। सालों तक इन-रिंग एक्शन से दूर रहने के बाद 2016 में उनकी वापसी हुई। WWE ने हमेशा से ही उन्हें ताकतवर और डॉमिनेंट दिखाने की कोशिश की। उन्होंने कई दिग्गजों का सामना किया।
साथ ही वो यूनिवर्सल चैंपियन भी रहे। WWE ने इसी बीच गोल्डबर्ग को Hall of Fame में भी शामिल किया। कंपनी ने हमेशा ही दिग्गज के साथ मेगास्टार की तरह बर्ताव किया है। ऐसे में अगर गोल्डबर्ग विरोधी कंपनी में चले जाते हैं, तो जरूर ही WWE के साथ उनके रिश्ते थोड़े खराब हो सकते हैं।
2- गोल्डबर्ग के रेसलिंग स्टाइल को AEW सूट नहीं करेगा
गोल्डबर्ग का लड़ने का तरीका काफी अलग है। AEW में रेसलिंग पर बहुत ध्यान दिया जाता है। वहां टेक्निकल और हाई-फ्लाइंग रेसलिंग स्टाइल देखने को मिलता है। साथ ही मैचों को बहुत समय दिया जाता है। गोल्डबर्ग का लड़ने का तरीका बहुत अलग है और उनका स्टाइल WWE में सूट करता है।
गोल्डबर्ग के मैच बहुत छोटे रहते हैं। साथ ही वो कम मूव्स का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में दिग्गज का रेसलिंग करने का तरीका शायद AEW फैंस को पसंद नहीं आएगा। इसी वजह से ऑल एलीट रेसलिंग में जाना पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के लिए अच्छा निर्णय नहीं रहेगा।
1- AEW में उनके लिए ज्यादा ड्रीम विरोधी नहीं हैं
AEW का रोस्टर काफी अच्छा है। हालांकि, गोल्डबर्ग के लिए उनके रोस्टर पर उतने ज्यादा ड्रीम मैच नहीं रहेंगे। AEW में छोटे कद के सुपरस्टार्स की संख्या ज्यादा है। साथ ही गोल्डबर्ग का इन-रिंग स्टाइल जरूर ही टेक्निकल रेसलर्स से मैच नहीं होगा क्योंकि वो ज्यादा समय तक रिंग में लड़ने में सक्षम नहीं रहते हैं।
AEW में गोल्डबर्ग को जरूर ही फैंस क्रिस जैरिको, स्टिंग और वार्डलो जैसे रेसलर्स के खिलाफ देखना चाहेंगे। इन रेसलर्स के अलावा दिग्गज के विरोधी के रूप में AEW के पास उतने अच्छे विकल्प नहीं हैं। ऐसे में गोल्डबर्ग को वहां जाने का निर्णय नहीं लेना चाहिए। दूसरी ओर WWE में उनके लिए कई बेहतरीन विरोधी मौजूद हैं। WWE में बड़े साइज के सुपरस्टार्स की कमी नहीं हैं और कई रेसलर्स गोल्डबर्ग की तरह ताकत का प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।