Reasons WWE Not Need The Rock WrestleMania 41: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) कई महीने दूर है लेकिन फैंस अभी से ऐसी उम्मीद लगाए हुए हैं कि द रॉक (The Rock) WrestleMania XL की तरह ही अगले साल भी नजर आएंगे। अब ऐसा हो पाता है, या नहीं यह तो द ग्रेट वन के शेड्यूल पर निर्भर है। वैसे अगर सही मायनों में देखा जाए तो उनकी जरूरत कोई खास नजर नहीं आ रही है। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं कि क्यों WWE WrestleMania 41 को द रॉक की जरूरत नहीं है।
#3 WWE WrestleMania 41 में कई और टाइटल्स को मौका मिल पाएगा
WWE WrestleMania XL में कंपनी ने काफी अच्छा काम किया लेकिन फिर भी यह बात मानी जा सकती है कि चूंकि अब नई चैंपियनशिप आ गई हैं, तो ऐसे में उन्हें WrestleMania 41 का हिस्सा बनना चाहिए। चेल्सी ग्रीन ने पहली विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के तौर पर और एक रेसलर के तौर पर बेहद अच्छा काम किया है। इसके साथ ही आने वाले समय में हमें पहली विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन मिलने वाली हैं, तो उनको भी रेसलिंग के सबसे बड़े इवेंट का हिस्सा होना ही चाहिए। ऐसे में कंपनी द रॉक की जगह अगर इन रेसलर्स को मौका देती है, तो यह ज्यादा अच्छा कदम होगा।
#2 WWE के पास बहुत बड़ा और बेहतरीन रोस्टर है, तो ऐसे में द रॉक की WrestleMania 41 में जरूरत नहीं है
WWE WrestleMania 41 में अगर सिर्फ शार्लेट फ्लेयर, गुंथर, जॉन सीना, रिया रिप्ली, सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस, कोडी रोड्स, और सीएम पंक रेसलिंग करें, तो यह ही इतने नाम हैं कि द रॉक की जरूरत ना महसूस हो। अभी तो लिव मॉर्गन, सोलो सिकोआ, एलए नाइट, ब्रॉन ब्रेकर, सैमी ज़ेन, जे उसो, इयो स्काई, ड्रू मैकइंटायर और बेली जैसे रेसलर्स का नाम लेना बाकी था। अब इस स्थिति में उन रेसलर्स को मौका मिलना चाहिए, जो कि सालभर फैंस के लिए मैच लड़ते हैं और एंटरटेन करते हैं। इस पूरी स्टारडम को सिर्फ कोई रेसलर इसलिए आकर ले जाए, क्योंकि उसका परिवार इसका हिस्सा है तो यह बेहतरीन रोस्टर के साथ नाइंसाफी होगी।
#1 WWE Royal Rumble 2025 विजेताओं को WrestleMania 41 में मेन इवेंट का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा
WWE ने अक्सर यह कहा है कि जो भी रेसलर Royal Rumble मैच जीतता है, उसको WrestleMania के मेन इवेंट का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। यह बात हमेशा सच नहीं हुई है क्योंकि विमेंस Royal Rumble 2024 मैच जीतने वाली बेली मेन इवेंट का हिस्सा नहीं थीं। उसको द रॉक ने छीन लिया था। अब ऐसे में WWE को सोचना चाहिए कि क्या उन्हें एक ऐसे रेसलर को मेन इवेंट वाली जगह देनी है, जो साल में एक बार आता है या उन्हें जो पूरे साल आपके लिए काम करते हैं और उपलब्ध रहते हैं। रंबल विजेता को मेन इवेंट मैच देने से इसका कद बढ़ेगा।