Matt Riddle & The Bloodline: WWE रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड में मैट रिडल (Matt Riddle) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में रिडल ने एंट्री करके सैमी ज़ेन (Sami Zayn) को द ब्लडलाइन (The Bloodline) के अटैक से बचाया था।वो अब ब्लडलाइन के खिलाफ चल रही स्टोरीलाइन का हिस्सा बन गए हैं। कई फैंस के मन में सवाल है कि रिडल इस स्टोरीलाइन का हिस्सा क्यों बने हैं। कुछ कारणों से यह निर्णय लिया गया है। इसलिए इस आर्टिकल में 3 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों मैट रिडल को ब्लडलाइन के खिलाफ स्टोरीलाइन में शामिल किया गया है।3- WWE सुपरस्टार Solo Sikoa ने Matt Riddle को चोटिल किया थाWrestleFeed@WrestleFeedAppJey Uso defeats Sami ZaynMatt Riddle saved Sami Zayn from The Bloodline to end #SmackDown1Jey Uso defeats Sami ZaynMatt Riddle saved Sami Zayn from The Bloodline to end #SmackDown https://t.co/ObLKhk363Zमैट रिडल असल में रीहैब में जाने वाले थे और इसी वजह से उन्हें टीवी से दूर होना था। WWE ने उनकी इंजरी का स्टोरीलाइन एंगल प्लान किया था। दरअसल, सोलो ने उन्हें एक एपिसोड के दौरान बुरी तरह चोटिल कर दिया था और इसके बाद वो टीवी से दूर हो गए थे।स्टोरीलाइन के हिसाब से देखा जाए तो मैट रिडल का सोलो सिकोआ से बदला बाकी था। इसी वजह से उन्होंने SmackDown में आकर सोलो और जे को सैमी पर अटैक करने से रोका। वो अब सोलो से बदला लेना चाहेंगे और इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बनकर केविन और सैमी का भी साथ देंगे।2- रैंडी ऑर्टन को चोटिल करने और टैग टीम टाइटल्स हारने का बदला लेने के लिएDana Abercrombie #AmplifyBlackVoices@sagesurgeLong. Term. Storytelling. The Bloodline took Randy Orton and Matt Riddle out early last year. #SmackDown#Smackdownaftermania11Long. Term. Storytelling. The Bloodline took Randy Orton and Matt Riddle out early last year. #SmackDown#Smackdownaftermania https://t.co/e1R9B00Athमैट रिडल और रैंडी ऑर्टन की जोड़ी को फैंस पसंद करते थे। मई 2022 में द उसोज़ ने रोमन रेंस की मदद लेकर रैंडी और रिडल को हराकर Raw टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया। साथ ही इन्हें यूनिफाइड कर दिया। इसी बीच रैंडी बुरी तरह चोटिल हो गए थे और अभी तक उनकी वापसी नहीं हुई है।रिडल ने बाद में रोमन रेंस और पूरे ब्लडलाइन से बदला लेने की कोशिश की थी। हालांकि, वो उतने सफल साबित नहीं हुए थे। उनका बदला पूरा नहीं हुआ था और SmackDown में वो फिर से ब्लडलाइन के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा बन गए हैं। वो अब इस दुश्मनी को पूरी तरह एंड करने पर ध्यान देंगे। 1- कोडी रोड्स की ब्रॉक लैसनर के साथ स्टोरीलाइन शुरू हो गई है, सैमी ज़ेन -केविन ओवेंस को पार्टनर की जरूरत थीWrestling Pics & Clips@WrestleClipsBROCK LESNAR PUTS CODY RHODES THROUGH THE TABLE.I TRUSTED YOU BROCK.2263191BROCK LESNAR PUTS CODY RHODES THROUGH THE TABLE.I TRUSTED YOU BROCK. https://t.co/HBfv45bkJ9सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस की ब्लडलाइन के साथ काफी समय से दुश्मनी चल रही थी। द उसोज़ और सोलो सिकोआ हर शो में मौजूद रहते हैं और ज़ेन-ओवेंस के लिए तीन रेसलर्स को साथ में संभालना मुश्किल रहता है। उनके पास कुछ महीनों से कोडी रोड्स का सपोर्ट था।अब रोड्स की ब्रॉक लैसनर के साथ दुश्मनी शुरू हो गई है। ऐसे में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन को फिर से किसी के साथ की जरूरत थी। स्टोरीलाइन के दौरान मैट रिडल का इसमें शामिल होना सेंस बना रहा था और इसी वजह से उन्होंने SmackDown में आकर ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी शुरू की।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।