3 कारण क्यों Xavier Woods को WWE SmackDown में Gunther पर जीत हासिल करके इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर कब्जा करना चाहिए

जेवियर वुड्स को आगामी SmackDown में गुंथर का सामना करना चाहिए
ज़ेवियर वुड्स को आगामी WWE SmackDown में गुंथर के खिलाफ मैच मिलेगा

Gunther vs Xavier Woods: इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) शो को लेकर WWE ने कई बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। शो में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए गुंथर (Gunther) और ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) एक्शन में नज़र आएंगे। ज़ेवियर वुड्स को हल्के में लेना गुंथर की गलती रह सकती है। वुड्स काफी समय बाद किसी टाइटल मैच में बुक किया जा रहा है।

गुंथर और ज़ेवियर वुड्स का यह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन रेसलिंग के हिसाब से अच्छा रह सकता है। ज्यादातर फैंस का मानना है कि गुंथर की यहां जीत होगी। कुछ कारणों से लगता है कि वुड्स को यह मैच जीतना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों SmackDown के अगले एपिसोड में ज़ेवियर वुड्स को गुंथर पर जीत दर्ज करके इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतनी चाहिए।

3- Xavier Woods ने अभी तक WWE में कोई सिंगल्स टाइटल नहीं जीता है

Something that really annoyed me was how much WWE fumbled Xavier woods’ king of the ring run. It was such a great moment then he had the match with Reigns and it was quickly dropped soon after. https://t.co/kCtL2WL0O9

ज़ेवियर वुड्स ने अपने WWE करियर में अभी तक काफी ज्यादा सफलता हासिल की है। वो WWE में करीब 12 बार टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुके हैं। इसमें उनके साथ कोफी किंग्सटन और बिग ई भी रहे हैं। न्यू डे ग्रुप ने एक समय टैग टीम डिवीजन पर राज किया था।

इस ग्रुप के बाकी स्टार, बिग ई और कोफी ने सिंगल्स रन में भी काफी ज्यादा सफलता हासिल की है। ये दोनों ही स्टार्स अपने करियर में एक-एक बार WWE चैंपियन रह चुके हैं। अभी तक ज़ेवियर वुड्स ने कोई भी सिंगल्स चैंपियनशिप नहीं जीती हैं। ऐसे में WWE अब उन्हें सिंगल्स टाइटल जीतने के लिए बुक कर सकता है।

2- गुंथर मेन इवेंट सीन के लिए अब तैयार हैं

Ic Title new design, who's your favourite champion that ever hold this belt ? Tell me at the comment section#Gunther #ShinsukeNakamura #AJStyles #JeffHardy #BraunStrowman #SamiZayn #ApolloCrews #BigE #Ricochet #WWEIntercontinentalChampionship https://t.co/MdCfwW2Ht4

गुंथर इस समय WWE के सबसे खतरनाक स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने 10 जून 2022 को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती है। ऐसे में वो करीब 1 साल चैंपियन बनने से दो महीने ही दूर हैं। वो शेमस के खिलाफ स्टोरीलाइन में खुद को साबित कर चुके हैं। गुंथर कई बार खुद को मेन इवेंट स्टार के रूप में साबित कर चुके हैं।

अब WWE उन्हें मेन इवेंट सीन में पुश करने की कोशिश कर सकता है। ऐसे में वो ज़ेवियर वुड्स के खिलाफ अपने टाइटल को ड्रॉप कर सकते हैं और मेन इवेंट सीन का हिस्सा बन सकते हैं, जहां वो आगे चलकर रोमन रेंस को भी चैलेंज कर सकते हैं।

1- इस समय WWE में हील चैंपियन बहुत ज्यादा हैं

WWE में इस समय बहुत सारे हील चैंपियंस हैं। रोमन रेंस इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं और वो हील चैंपियन के रूप में नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा गुंथर भी हील चैंपियन हैं। वहीं, SmackDown विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी भी विलन हैं।

ऐसे में साफ है कि कंपनी में इस समय बहुत ज्यादा हील चैंपियन हैं। WWE अब बेबीफेस सुपरस्टार को पुश देने के लिए ज़ेवियर वुड्स को आगे कर सकते हैं। वो गुंथर को हराकर एक बेबीफेस चैंपियन के रूप में नज़र आ सकते हैं। फैंस भी उन्हें इस कैरेक्टर में काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ज़ेवियर एक बार सिंगल्स स्टार में रूप में पुश डिजर्व करते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment