2. एरिक रोवन
रेट्रीब्यूशन जैसे फैक्शन के लिए एक मजबूत रेसलर की जरूरत है जो कि किसी भी समय रिंग में आकर या फिर रिंग के बाहर सब कुछ तहस-नहस कर दे। उसके सामने जो भी सुपरस्टार्स आएं उन्हें वह मजा चखा सके।
यह सभी विशेषता एरिक रोवन में नज़र आती हैं जिन्हें इस साल कंपनी ने रिलीज कर दिया था। एरिक के जाने के बाद उनके टैग टीम पार्टनर ने भी कंपनी छोड़ दी थी। WWE से रिलीज किए जाने के बाद एरिक ने कोई कंपनी ज्वाइन नहीं है ऐसे में उनके रेट्रीब्यूशन फैक्शन में शामिल होने की संभावना बढ़ जाती है।