WWE: हाल में ही WWE ड्राफ्ट खत्म हुआ है और इसके साथ ही रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के कई स्टार्स के ब्रांड्स में बदलाव हुआ है। इसके अलावा कई NXT स्टार्स को मेन रोस्टर में बुला लिया गया है। इस ड्राफ्ट के खत्म होने के बाद फैंस को नई स्टोरीलाइन और नई टीम भी देखने को मिल सकती हैं। Draft 2023 खत्म होने के बाद कई स्टार्स एक बार फिर से साथ में आ सकते हैं।कई सुपरस्टार्स एक अलग ब्रांड में होने की वजह से अलग हो गए थे। इसके अलावा कई स्टार्स एक ब्रांड में होने के बाद भी एक टीम के रूप में नज़र नहीं आ रहे थे। ऐसे में ड्राफ्ट होने के बाद कई स्टार्स एक साथ टीम के रूप में नज़र आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 रीयूनियन के बारे में बात करने वाले हैं जो 2023 में जरूर होने चाहिए#3 WWE में एक आखिरी बार साथ आए Rated-RKO?WWE@WWE.@EdgeRatedR & @RandyOrton come in at No. on the first episode of #WWE50GreatestTagTeams.Do you agree with #RatedRKO's ranking? or Watch on @peacocktv in the U.S. and @WWENetwork everywhere else: ms.spr.ly/6019VAMN31181149.@EdgeRatedR & @RandyOrton come in at No. 4️⃣0️⃣ on the first episode of #WWE50GreatestTagTeams.Do you agree with #RatedRKO's ranking? 👍 or 👎 Watch on @peacocktv in the U.S. and @WWENetwork everywhere else: ms.spr.ly/6019VAMN3 https://t.co/jZhzQoYhBCरैंडी ऑर्टन और ऐज दोनों ही WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं। फैंस उन्हें एक बार फिर से रिंग में देखना चाहते हैं। हालांकि ये किसी से नहीं छिपा है कि अब इन दोनों ही स्टार्स के पास एक लिमिटेड समय ही बचा है। ऐज पहले ही कह चुके हैं कि वो अब जल्द ही रिटायर होने वाले हैं।पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन भी चोट की वजह से इन रिंग एक्शन से करीब एक साल से दूर हैं। रैंडी की वापसी की उम्मीद हर कोई कर रहा है और उनके रिटर्न के बाद WWE को एक आखिरी बार दोनों एक साथ टीम के रूप में जरूर बुक करना चाहिए। ऐसा देखना हर कोई चाहता है और WWE को भी इससे फायदा हो सकता है। #2 ब्रे वायट और एलेक्सा ब्लिस एक बार फिर से साथ में हो सकते हैंब्रे वायट और एलेक्सा ब्लिस की जोड़ी को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। हालांकि ये जोड़ी एलेक्सा ब्लिस के धोखे के बाद खत्म हो गई थी। इस स्टोरीलाइन के खत्म होने से पहले ही WWE ने ब्रे वायट को रिलीज कर दिया था। ब्रे वायट एक बार फिर से WWE में वापसी कर चुके हैं। इसके अलावा एलेक्सा ब्लिस भी कंपनी का ही हिस्सा हैं। ऐसे में फैंस को इस साल इन दोनों ही स्टार्स की जोड़ी देखने को मिल सकती हैं। WWE इसके पहले भी इन दोनों स्टार्स के साथ में होने को लेकर हिंट दे चुका है।#1 हर्ट बिजनेस एक बार फिर से साथ हो सकता हैWrestling Pics & Clips@WrestleClipsThe Hurt Business doesn't get enough credit for carrying the WWE during the pandemic.3434569The Hurt Business doesn't get enough credit for carrying the WWE during the pandemic. https://t.co/MPJVPZV072द हर्ट बिजनेस में MVP, बॉबी लैश्ले, शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर थे। कोरोना महामारी के दौरान इस ग्रुप को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। उस समय यह WWE के सबसे बड़े ग्रुप में से एक था। हालांकि बाद में ये स्टार्स अलग-अलग हो गए थे। इस ग्रुप के कई स्टार्स एक बार फिर से ग्रुप में शामिल होने को लेकर कह चुके हैं।बॉबी लैश्ले इस समय सिंगल स्टार्स के रूप में दिखाई दे रहे हैं। शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर टैग टीम डिवीजन का हिस्सा हैं, जबकि MVP ओमोस को मैनेज कर रहे हैं। WWE एक बार फिर से इन स्टार्स को एक साथ में बुक कर सकते हैं। हर्ट बिजनेस के एक होने के बाद फैंस को कई यादगार स्टोरीलाइन भी देखने को मिल सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।