WWE समरस्लैम जो इस साल ब्रुकलिन में होने वाला है। अब समरस्लैम में बस कुछ दिन बचे हैं और WWE नेटवर्क पर इसे लाइव दिखाया जाएगा जो नए सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री में मौजूद है। यह इवेंट अपनी शेप ले रहा है और डेनियल ब्रायन, रोंडा राउजी, एजे स्टाइल्स और ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े नाम इस इवेंट में होंगे। समरस्लैम WWE का दूसरा बड़ा पीपीवी भी है। WWE वह हर कोशिश करेगी जिससे इस पे-पर-व्यू को यादगार बनाया जा सके। आइए जानते है कुछ चौंकाने वाली चीजें जो WWE में समरस्लैम में कर सकती हैं।
#1 डीन एम्ब्रोज सैथ रॉलिन्स को धोखा दें
पिछले मंडे नाइट रॉ एपिसोड में डीन एंब्रोज ने अपनी वापसी की। एंब्रोज सैथ रॉलिन्स बनाम डॉल्फ जिगलर के मैच में रिंगसाइड मौजूद होंगे। एंब्रोज के चोटिल होने से पहले से यह अफवाह आ रही है कि वह जल्दी अपना हील टर्न कर सकते हैं। अभी भी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में एंब्रोज सैथ रॉलिन्स के खिलाफ अपना हील टर्न करेंगे। WWE साल के दूसरे बड़े पीपीवी में ही इनका हील टर्न करा सकती है।
#2 द रॉक की वापसी
इलायस और बॉबी लैश्ले अपनी दुश्मनी की शुरुआत कर रहे थे लेकिन अब तक इन दोनों के बीच समरस्लैम के लिए कोई मुकाबला तय नहीं हुआ है जिससे काफी सारी चीजों की संभावनाएं सामने आती हैं। इसके बजाय, WWE ने यह घोषणा की कि इलायस समरस्लैम में अपने कुछ शानदार गाने सुनाएंगे, इसका मतलब WWE के पास उनके लिए कुछ अलग प्लान हैं जिसमें लैश्ले शामिल नहीं होंगे। हाल ही में इलायस ने द रॉक को उनके ही होम टाउन में बेइज्जत किया था और रॉक ने भी रिंग के अंदर अपनी वापसी के संकेत दिए हैं। ऐसा भी हो सकता है कि लैश्ले आकर एक और बार इलायस के सैगमेंट को बिगाड़ दें।
#1 पॉल हेमन ब्रॉक लैसनर को धोखा दें और रोमन रेंस के साथ मिल जाएं
ब्रॉक लैसनर समरस्लैम के बाद UFC में जाने के लिए WWE को छोड़ सकते हैं। इससे पॉल हेमन का कंपनी में भविष्य बदल सकता है। वह काफी अच्छा काम करते हैं और WWE से लैसनर के जाने के बाद इनका इस्तेमाल और अच्छी तरीके से करना चाहिए। सबसे अच्छा तरीका है कि इन्हें रोमन रेंस का मैनेजर बना दिया जाए और कुछ हफ़्तों पहले लैसनर ने इन पर हमला भी किया था और ऐसा लगा कि अब इन दोनों के अलग होने का समय आ चुका है लेकिन यह सब सिर्फ एक चाल थी। हेमन ने पहले भी लैसनर को धोखा दिया है और ऐसा फिर हो सकता है। लेखक- शीराज़ असलम अनुवादक- ईशान शर्मा