ब्रॉक लेसनर समरस्लैम में तीसरी बार रोमन रेंस के खिलाफ अपने यूनिवर्सल चैम्पियनशिप को डिफेंड करने जा रहे हैं। मंडे नाइट रॉ में यूनिवर्सल टाइटल के लिए नंबर-1 कन्टेंडर बनने के लिए इस हफ्ते रोमन ने लैश्ले को हराया।हाल ही में, लैसनर ने यूएफसी स्टार डेनियल कॉर्मियर को यूएफसी 226 में हेवीवेट खिताब के लिए चुनौती दी। इस पे-पर-व्यू में उनकी उपस्थिति के बाद अफवाहें शुरू हुईं हैं कि लैसनर समरस्लैम में अपना खिताब हार जाएंगे।लेकिन WWE लैसनर के खिताब को बरकरार रखकर फैंस को झटका दे सकती है।
कंपनी ने पूर्व में रैसलमेनिया 34 और द ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल समेत कई शो में ऐसा किया है। हालांकि, अगर उन्होंने इसे फिर से किया तो प्रशंसक निराश होंंगे क्योोंकि वे एक ऐसा चैंपियन चाहते हैं जो साप्ताहिक आधार पर टाइटल का बचाव कर सके।