#1 मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस जीतें केविन ओवंस
ब्रॉन स्ट्रोमैन को समरस्लैम में केविन ओवंस के खिलाफ मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस हार जाना चाहिए। दरअसल, स्ट्रोमैन को टाइटल जीतने के लिए किसी भी ब्रीफकेस की आवश्यकता नहीं है। वह एक पावरहाउस हैं और वह बाद में आसानी से चैंपियन बन सकते हैं। वह समरस्लैम में ओवन्स से हारने के बाद भी अपना मोमेंटम नही खोएंगे। वह खुद को डिसक्वॉलिफाई करके अपना ब्रीफकेस हार सकते हैं। इससे कैविन को रॉ का टॉप हील रैसलर बनने में मदद मिलेगी। हील ओवन्स, रोमन के जीतने पर अपना ब्रीफ़केस कैश इन कर सकते हैं। इससे एक तरफ जहां रोमन को सहानुभूति मिलेगी वहीं ओवन्स को काफी हीट मिलने की संभावना होगी। लेखक: आरती शर्मा, अनुवादक: उत्कर्ष मिश्र
Edited by Staff Editor