#1 XFL का पुनर्निमाण
2001 में XFL ने एक सीज़न का काम किया था और वो NBC और WWE का एक जॉइंट वेंचर था। यह उस समय सफल नहीं हुआ लेकिन 25 जनवरी 2018 को विंस की एक कंपनी एल्फा एंटरटेनमेंट ने ये बताया कि उनके पास एक बड़ी एनाउंसमेंट है जो बाद में XFL के 2020 में लॉन्च को लेकर थी। विंस और उनकी टीम इस बार XFL का अमेरिकन प्रोफेशनल फुटबॉल में एक अच्छा नाम बनाना चाहते हैं और अगर उसके लिए विंस WWE से XFL की तरफ जाते हैं तो ये कोई बुरी बात नहीं है। लेखक: अमित शुक्ला; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor