3 धमाकेदार स्टोरीलाइंस जिन्हें WWE WrestleMania 39 के बाद जारी रहना चाहिए

storylines should continue after wrestlemania 39
इन स्टोरीलाइंस को WrestleMania 39 के बाद जारी रहना चाहिए?

WWE: WWE WrestleMania 39 का आयोजन अब कुछ ही दिनों की दूरी पर है, जिसमें रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और ऐज (Edge) जैसे बड़े सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नज़र आएंगे। वहीं कोडी रोड्स (Cody Rhodes), गुंथर (Gunther) और ओमोस (Omos) भी रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के बिल्ड-अप में बड़े आकर्षण का केंद्र बने रहे हैं।

ऐसी कई स्टोरीलाइंस हैं, जो निरंतर फैंस का मनोरंजन करती आई हैं लेकिन कई बार रेसलर्स को नई शुरुआत देने के लिए मेनिया में स्टोरीलाइंस का अंत कर दिया जाता है। मगर इस आर्टिकल में हम उन 3 स्टोरीलाइंस के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें WrestleMania 39 के बाद भी जारी रहना चाहिए।

#)बियांका ब्लेयर vs ओस्का - WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन

𝐓𝐚𝐥𝐞 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐓𝐚𝐩𝐞: @BiancaBelairWWE vs. @WWEAsuka There's no way this doesn't steal the show 😮‍💨#WrestleMania https://t.co/AJF4XRqo8o

बियांका ब्लेयर ने WrestleMania 38 में बैकी लिंच को हराकर Raw विमेंस टाइटल अपने नाम किया था और अब उनका टाइटल रन 360 दिनों के आंकड़े को छू चुका है। मगर अब उनके सामने ओस्का की चुनौती है, जिन्होंने 2023 की शुरुआत में नए किरदार में वापसी की थी। वो नए कैरेक्टर में अच्छा करती आई हैं और विमेंस Royal Rumble मैच को छोड़ दिया जाए तो इस साल उन्हें एक भी मैच में हार नहीं मिली है।

इस बात में कोई संदेह नहीं कि ब्लेयर एक अच्छी चैंपियन साबित हुई हैं, लेकिन ओस्का को भी इस समय जबरदस्त लय प्राप्त है। दोनों को इस समय शानदार लय हासिल है, इसलिए मैच का अंत क्लीन तरीके से ना करवा कर WWE उनकी स्टोरीलाइन को जारी रख सकती है, जिससे फायदा ये होगा कि दोनों रेसलर्स को हार से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा।

#)गुंथर vs शेमस vs ड्रू मैकइंटायर - आईसी चैंपियनशिप

Prepare for chaos. The three Superstars competing for the #ICTitle at #WrestleMania will sign the contract and make it official TONIGHT on #SmackDown!📺 8/7c on @FOXTV https://t.co/BdgB99As8R

गुंथर ने WWE मेन रोस्टर पर आने के बाद वादा किया था कि वो आईसी चैंपियनशिप बेल्ट को एक बार फिर कंपनी के टॉप टाइटल्स में से एक बनाना चाहते हैं और वो ऐसा करने में सफल भी रहे हैं। कुछ समय पहले WrestleMania 39 के लिए उनके चैलेंजर का कोई अता-पता नहीं था, लेकिन अब उन्हें शेमस और ड्रू मैकइंटायर के रूप में 2 कठिन चैलेंजर्स मिले हैं।

हालांकि इस स्टोरीलाइन को शुरू हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन बहुत थोड़े समय में इस फ्यूड ने फैंस के दिल में जगह बना ली है। 2 पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस के खिलाफ स्टोरीलाइन, गुंथर को बहुत फायदा पहुंचा सकती है, वहीं द केल्टिक वॉरियर और मैकइंटायर की व्यक्तिगत दुश्मनी भी इस स्टोरीलाइन में चार चांद लगा रही है। इसलिए परिस्थिति को देखते हुए कंपनी को इस कहानी को जारी रखने पर विचार करना चाहिए।

#)रोमन रेंस vs कोडी रोड्स - अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप

Cody wins heading into WrestleMania weekend! @CodyRhodes @HeymanHustle #WrestleMania #WWERaw https://t.co/VClJGZLOsU

रोमन रेंस का यूनिवर्सल टाइटल रन 930 दिनों से भी ज्यादा समय से चला आ रहा है, वहीं WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर पर जीत के बाद से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं। अब उन्हें WrestleMania 39 में कोडी रोड्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा, जो अपने पिता की याद में चैंपियन बनना चाहते हैं।

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार मेनिया में ट्राइबल चीफ के टाइटल रन का अंत होने वाला है। अगर ऐसा हुआ तो हार के बाद उन्हें तुरंत चैंपियनशिप बेल्ट से दूर कर देना सही नहीं होगा क्योंकि वो पिछले करीब 3 सालों से चैंपियन बने हुए हैं और टाइटल हारने की स्थिति में उन्हें दोबारा अपनी बेल्ट्स को वापस पाने का मौका जरूर मिलना चाहिए।

वहीं ये बात किसी से छुपी नहीं है कि कोडी रोड्स को कंपनी का सबसे बड़ा बेबीफेस बनाने की कोशिश की जा रही है और भविष्य में उनका चैंपियन बनना निश्चित है। इसलिए उनकी हार हुई तो उससे होने वाले नुकसान से उन्हें बचाने के लिए WWE को इस स्टोरीलाइन को जारी जरूर रखना चाहिए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
2 comments