3 स्टोरीलाइंस जिन्हें WWE को WrestleMania 39 के बाद तुरंत बंद कर देना चाहिए

wwe should stop these storylines now
इन स्टोरीलाइंस को अब समाप्त कर देना चाहिए?

WWE: WWE WrestleMania 39 अब बीती बात हो चली है, जिसमें कई दिग्गज और युवा स्टार्स के धमाकेदार मैचों ने फैंस का खूब मनोरंजन किया। ऐसा कहा जाता है कि रेसलमेनिया (WrestleMania) के बाद ही कंपनी के नए सीजन की शुरुआत होती है और यहीं से तय किया जाता है कि अगले एक साल में किन रेसलर्स को बड़ा सुपरस्टार बनाने की कोशिश की जाएगी।

इस इवेंट में कुछ स्टोरीलाइन को जारी रखा जाता है, लेकिन कुछ का अंत भी कर दिया जाता है। मौजूदा समय में भी ऐसी कई स्टोरीलाइंस हैं, जो बहुत लंबे समय से चली आ रही हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 स्टोरीलाइंस के बारे में जिन्हें WWE को बंद कर देना चाहिए।

#)WWE SmackDown विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली vs शार्लेट फ्लेयर

Charlotte Flair taking a break from WWE - PWInsider https://t.co/rS5NckJtid

रिया रिप्ली ने 2023 विमेंस Royal Rumble विजेता बनने के बाद WrestleMania 39 में तत्कालीन SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को चैलेंज करने का फैसला लिया था। उनका मेनिया में मैच धमाकेदार रहा, जिसमें रिप्ली ने जीत दर्ज कर ब्लू ब्रांड का विमेंस टाइटल आखिरकार अपने नाम कर लिया है।

इन दिनों शार्लेट ब्रेक लेने की खबरों के कारण चर्चा का विषय बनी हुई हैं। कई रिपोर्ट्स के अनुसार द क्वीन इस साल एक बॉडीबिल्डिंग कम्पटीशन में भाग लेने के लिए ब्रेक ले सकती हैं और ऐसा हुआ तो संभव ही WWE उनकी रिया रिप्ली के साथ दुश्मनी को समाप्त कर सकती है। इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि शार्लेट ने रिप्ली को मजबूत दिखाने की भूमिका को अच्छे से निभाया है।

#)ऐज vs द जजमेंट डे

story wise it makes sense for edge to win over come the people that betrayed him hopefully thats the last of him vs the judgement day and he can have a good feud with someone else #WrestleMania twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/VZUxPVREzL

ऐज ने पिछले साल WrestleMania 38 के बाद द जजमेंट डे नाम के फैक्शन की शुरुआत की थी, लेकिन आगे चलकर डेमियन प्रीस्ट, फिन बैलर और रिया रिप्ली ने मिलकर रेटेड-आर सुपरस्टार को ग्रुप से बाहर कर दिया था। कुछ समय बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो भी इस हील टीम का हिस्सा बने। इस टीम ने पिछले साल Hell in a Cell के बाद से ऐज की मुश्किलें बढ़ाई हुई थीं।

वहीं हाल ही में WWE हॉल ऑफ फेमर ने 'डीमन' फिन बैलर को मात दी है। अब स्थिति ऐसी है कि ऐज, द जजमेंट डे में शामिल हर एक मेंबर को किसी ना किसी मैच में हरा चुके हैं, फिर चाहे हम सिंगल्स मैच की बात करें, टैग टीम या मिक्स्ड-टैग टीम मैच की। एक साल से भी ज्यादा समय से चली आ रही स्टोरीलाइन अक्सर फैंस के लिए ऊबाऊ बन जाती है, इसलिए बेहतर होगा कि WWE अब ऐज vs द जजमेंट डे स्टोरीलाइन पर पूर्ण विराम लगा दे।

#)बैकी लिंच vs द डैमेज कंट्रोल

Snacking on a salted corn. #WWERaw https://t.co/9C4NFF18lt

बैकी लिंच ने SummerSlam 2022 के बाद ब्रेक लिया था और ये भी कहा कि वो वापसी करने पर द डैमेज कंट्रोल से बदला जरूर लेंगी। उन्होंने Survivor Series WarGames के बिल्ड-अप में वापसी की और तभी से उनकी बेली और उनके ग्रुप, द डैमेज कंट्रोल से दुश्मनी चली आ रही है।

इस बीच WrestleMania 39 के बिल्ड-अप में बैकी को लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस का साथ मिला और इन तीनों सुपरस्टार्स ने मेनिया में हील टीम पर जीत भी दर्ज की है। आपको बता दें कि मेनिया से पूर्व इयो स्काई और डकोटा काई को हराकर बैकी लिंच और लीटा ने WWE विमेंस टैग टीम टाइटल्स भी अपने नाम कर लिए थे।

अब ऐसा प्रतीत होने लगा है जैसे कंपनी बैकी vs बेली एंगल को उम्मीद से लंबा खींचने की कोशिश कर रही है। इसलिए अब बेहतर होगा कि दोनों पूर्व विमेंस चैंपियंस को फ्रेश स्टोरीलाइंस देकर एक नई शुरुआत दी जाए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment