3 सुपरस्टार्स जो रैसलमेनिया 35 में अपना रिटायरमेंट मैच दे सकते हैं

Enter caption

रैसलमेनिया WWE का सबसे बड़ा PPV है, जो हर साल मार्च के अंत में या अप्रैल में होता है। इस साल भी 2019 में इस PPV का 35वा संस्करण होने जा रहा है। रैसलमेनिया 35 इस साल 7 अप्रैल 2019 में न्यू जर्सी के ईस्ट रदरफोर्ड में होगा।

Ad

रोड टू रैसलमेनिया WWE फैन्स के लिए बहुत ही रोमांचक समय होता है। रॉयल रंबल से लेकर रैसलमेनिया के बीच हमे इस बार भी काफी फेर-बदल देखने को मिल रहे है। बैकी लिंच को फ़िलहाल WWE से 2 महीने के लिए सस्पेंड किया जा चुका है और उनकी जगह शार्लेट फ्लेयर को मौका दिया गया लेकिन कम्पनी हमें नए सरप्राइज़ देती रहती है तो हमे उम्मीद है बैकी लिंच वापिस आ सकती है और उन्हें रैसलमेनिया में भेजा जा सकता है।

इसके साथ ही पिछले कुछ समय से बड़े सुपरस्टार्स के रिटायरमेंट की अटकलें लगाई जा रही है। इसे देखते हुए आइए आज उन 3 बड़े सुपरस्टार्स पर नजर डालते है जो रैसलमेनिया 35 में रिटायरमेंट मैच लड़ सकते है।

# कर्ट एंगल

Enter caption

कर्ट एंगल WWE के इतिहास के सबसे महान तकनीकी रैसलर में से एक हैं। कर्ट एंगल बहुत सालों से WWE से जुड़े हुए हैं और वो हॉल ऑफ़ फेमर भी रह चुके है। कर्ट एंगल ने अपने WWE करियर में आठ रैसलमेनिया में हिस्सा लिया है।

Ad

भले ही 50 साल की उम्र में उनका फिटनेस लेवल सराहनीय है, लेकिन एंगल हाल ही में बेहतरीन शेप में नहीं रहे हैं और उनकी रैसलिंग स्टाइल पहले की तरह खतरनाक नही रही। उनकी उम्र स्वाभाविक रूप से उनकी रैसलिंग स्टाइल को प्रभावित कर रही है।

यदि इस साल कर्ट एंगल WWE से विदा लेना चाहते हैं तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि कर्ट एंगल इस साल रैसलमेनिया का हिस्सा बनेंगे और यह उनके करियर का रिटायरमेंट मैच हो सकता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# अंडरटेकर

Enter caption

द डैडमैन के नाम से पूरी दुनिया भर में मशहूर अंडरटेकर तीन दशकों से WWE से जुड़े हुए हैं। वो WWE के प्रति हमेशा से वफादार रहे हैं और अभी भी हैं। उन्होंने WWE यूनिवर्स को हमेशा यादगार मोमेंट दिए हैं।

Ad

जब भी रैसलमेनिया PPV की बात की जाती है तो अंडरटेकर और उनकी विनिंग स्ट्रीक को कोई भी नहीं भूल सकता। रैसलमेनिया में उनकी 21-0 विनिंग स्ट्रीक को अब आगे WWE में तोड़ना लगभग नामुमकिन ही है।

अंडरटेकर ने इस बड़े PPV को हमेशा से आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया है। यह पहली बार है जब अंडरटेकर के लिए रैसलमेनिया मैच कार्ड की तैयारी अभी तक नही हुई क्योंकि फ़िलहाल कुछ हफ़्तों से अंडरटेकर के WWE छोड़ने की जानकारी आ रही है। यदि अंडरटेकर इस साल WWE से रिटायरमेंट लेने वाले है तो उनका रिटायरमेंट मैच WWE के इस बड़े PPV इवेंट में ही होना चाहिए।

# ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा

Enter caption

ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा WWE की सफल विमेंस टैग टीम डिवीज़न में से है। ये दोनों ही बहुत सालों से WWE से जुडी हुई हैं। कुछ दिनों से ट्रिश और लीटा के रैसलमेनिया 35 में टैग टीम मुकाबला लड़ने की खबर फ़ैल रही है। ऐसे में इस बात की संभावना हो सकती है कि ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा इस साल WWE से रिटायरमेंट लेने जा रही हो और कम्पनी ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा के लिए रैसलमेनिया 35 में साशा बैंक्स और बैली के खिलाफ उनके लिए रिटायरमेंट मैच की घोषणा कर सकती है।

इसी महीने एलिमिनेशन चैंबर में साशा बैंक्स और बैली की जोड़ी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में कामियाब हुई और यह जोड़ी पहली ऐसी टीम है जिसने पहली बार इस नए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को जीती। रैसलमेनिया 35 में इन दोनों दमदार टीमों के बीच मुकाबला होता है तो यह फैन्स के लिए बहुत दिलचस्प होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications