रैसलमेनिया WWE का सबसे बड़ा PPV है, जो हर साल मार्च के अंत में या अप्रैल में होता है। इस साल भी 2019 में इस PPV का 35वा संस्करण होने जा रहा है। रैसलमेनिया 35 इस साल 7 अप्रैल 2019 में न्यू जर्सी के ईस्ट रदरफोर्ड में होगा।
रोड टू रैसलमेनिया WWE फैन्स के लिए बहुत ही रोमांचक समय होता है। रॉयल रंबल से लेकर रैसलमेनिया के बीच हमे इस बार भी काफी फेर-बदल देखने को मिल रहे है। बैकी लिंच को फ़िलहाल WWE से 2 महीने के लिए सस्पेंड किया जा चुका है और उनकी जगह शार्लेट फ्लेयर को मौका दिया गया लेकिन कम्पनी हमें नए सरप्राइज़ देती रहती है तो हमे उम्मीद है बैकी लिंच वापिस आ सकती है और उन्हें रैसलमेनिया में भेजा जा सकता है।
इसके साथ ही पिछले कुछ समय से बड़े सुपरस्टार्स के रिटायरमेंट की अटकलें लगाई जा रही है। इसे देखते हुए आइए आज उन 3 बड़े सुपरस्टार्स पर नजर डालते है जो रैसलमेनिया 35 में रिटायरमेंट मैच लड़ सकते है।
# कर्ट एंगल
कर्ट एंगल WWE के इतिहास के सबसे महान तकनीकी रैसलर में से एक हैं। कर्ट एंगल बहुत सालों से WWE से जुड़े हुए हैं और वो हॉल ऑफ़ फेमर भी रह चुके है। कर्ट एंगल ने अपने WWE करियर में आठ रैसलमेनिया में हिस्सा लिया है।
भले ही 50 साल की उम्र में उनका फिटनेस लेवल सराहनीय है, लेकिन एंगल हाल ही में बेहतरीन शेप में नहीं रहे हैं और उनकी रैसलिंग स्टाइल पहले की तरह खतरनाक नही रही। उनकी उम्र स्वाभाविक रूप से उनकी रैसलिंग स्टाइल को प्रभावित कर रही है।
यदि इस साल कर्ट एंगल WWE से विदा लेना चाहते हैं तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि कर्ट एंगल इस साल रैसलमेनिया का हिस्सा बनेंगे और यह उनके करियर का रिटायरमेंट मैच हो सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं