WWE के 3 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें इंजरी के कारण संन्यास लेना पड़ा

Enter caption

WWE का कोई सुपरस्टार रिटायरमेंट तब लेता है जब वो काफी समय से रैसलिंग कर रहा हो लेकिन कुछ सुपरस्टार ऐसे होते हैं जिन्हें सिर्फ इंजरी के कारण बहुत ही जल्द रिटायरमेंट लेना पड़ता है। WWE फैंस के लिए ये बहुत दुःख की बात होती है कि उनका पसंदीदा रैसलर इंजरी के कारण रिंग को अलविदा कह देता है।

WWE में ऐसे 3 दिग्गज रैसलर हैं जिन्हें इंजरी के कारण जबरदस्ती रिटायरमेंट लेना पड़ा। जोकि ऐसा WWE फैंस बिल्कुल भी नहीं चाहते थे। ये तीनों ही रैसलर WWE चैंपियन रह चुके हैं और WWE में बेहद कमाल के रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर चुके हैं। इनकी रैसलिंग स्टाइल बेहद रोमांचक थी।

1. क्रिश्चिन

Enter caption

2011 में क्रिश्चिन WWE का एक बड़ा चेहरा थे वे उसी साल दो बार वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन भी बन चुके थे। लेकिन 2012 और 2013 में उन्हें तीन इंजरी हो गयी जिसके कारण कुछ टाइम के लिए उन्हें रिंग को अलविदा कहना पड़ा।

2014 में एक फेटल फोर वे मैच के दौरान उन्हें काफी इंजरी हुई ये मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में क्वालीफाई करने के लिए था। इस मैच में काफी मार खाने के कारण वे चोटिल हुए और रेसलमेनिया 30 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए बाहर हो गए और उन्हें उसी समय रिटायरमेंट लेनी पड़ी।

2. मिक फॉली

Enter caption

मिक फॉली WWE के बड़े सुपरस्टार में से एक थे। उनका पूरा करियर बहुत ही कॉम्प्लिकेटेड रहा है वे WWE रिंग में तो फाइट लड़ते ही थे साथ ही TNA में भी जबरदस्त फाइट करते थे। उनके अच्छे करियर के समय उनके घुटने की बहुत बार सर्जरी भी हुई लेकिन वे रिंग में आते रहे फाइट लड़ते रहे। TNA में 2012 में एक मैच के पहले डॉक्टर ने उन्हें अनफिट घोषित कर दिया उन्हें इसके बाद रिटायरमेंट लेनी पड़ी।

3. ऐज

Enter caption

ऐज WWE के दिग्गज रैसलरों में से एक हैं। उन्होंने करियर में बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। उन्होंने अपने सभी मुकाबलों को एक चैंपियन की तरह लड़ा हैं। ऐज एक ऐसे सुपरस्टार थे जिन्होंने WWE में कुल 31 चैंपियनशिप जीती हैं। ऐज को 2011 में रिटायरमेंट लेनी पड़ी क्योंकि उनके गर्दन में पहले से ही बहुत प्रॉब्लम थी और 2011 में उन्हें डॉक्टर ने साफ़-साफ़ बोल दिया की यदि वे अब आगे रैसलिंग करते हैं तो वे पैरालाइस भी हो सकते हैं जिसके कारण उन्हें रिंग को अलविदा कहना पड़ा।