रोड टू रेसलमेनिया इस समय रॉ और स्मैकडाउन में चल रहा है। लेकिन रेसलमेनिया से पहले WWE का बड़ा इवेंट 27 फरवरी को सऊदी अरब में होने वाला है। WWE सुपर शोडाउन की तैयारियां इस समय रॉ और स्मैकडाउन में चल रही है। हर साल सऊदी अरब में होने वाले पीपीवी को कंपनी शानदार बनाती हैं।
कंपनी ने इस इवेंट के लिए कई बड़े मैचों का प्लान तैयार किया है। ब्रॉक लैसनर का मुकाबला रिकोशे के साथ होगा। WWE चैंपियनशिप मैच कंफर्म हो गया है। लेकिन अब बारी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए है। सऊदी अरब में द फीन्ड का प्रतिद्वंदी कौन होगा इसके लिए लगातार बात चल रही है।
यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 3 फरवरी, 2020
इस हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन में इस बात के संकेत मिल जाएंगे कि सुपर शोडाउन में द फीन्ड का मैच किसके साथ होगा। तो आइए जानते हैं कि द फीन्ड का मुकाबला किन-किन सुपरस्टार्स के साथ हो सकता है।
# डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन का दो बार द फीन्ड के साथ मुकाबला हो चुका हैं। दोनों बार डेनियल ब्रायन की हार हुई है। लेकिन दोनों बार इस स्टोरीलाइन में मजा ही आया। फैंस इस स्टोरीलाइन से बोर नहीं हुए। इसी वजह से एक बार इनके बीच फिर से मुकाबला देखने को मिल सकता है। सुपर शोडाउन में इन दोनों के बीच एक और मैच हो सकता है और इसके बाद इस कहानी का अंत देखने को मिलेगा। हो सकता है कि इस इवेंट में भी डेनियल ब्रायन हार जाएं लेकिन फैंस के द्वारा उन्हें चीयर किया जाता है। ये ब्रायन के लिए भी अच्छा रहेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
# शेमस
हाल ही में शेमस ने रिंग में वापसी की है। लेकिन जिस तरह की वापसी का इंतजार फैंस कर रहे थे ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। जिस तरह का इस समय उनका कैरेक्टर है उन्हें एक बड़े मैच की दरकार है। अगर सुपर शोडाउन में शेमस का मुकाबला फीन्ड के साथ होता है तो फिर मजा आ जाएगा। ये बैटल बहुत ही खास होगी। बहुत मोमेंटम इससे दोनों को प्राप्त होगा।
# गोल्डबर्ग
इस हफ्ते स्मैकडाउन में गोल्डबर्ग एंट्री करने वाले हैं। सुपर शोडाउन के लिए वो अपने प्रतिद्वंदी को चुनेंगेे।वहां उनका मैच होना लगभग तय है। किसके साथ होगा ये पता नहीं है। अब इसमें चौंकने वाली बात नहीं है कि गोल्डबर्ग आकर द फीन्ड को चुनौती दे सकते हैं। अगर ये मैच होता है तो फिर ये ड्रीम मैच फैंस के लिए होगा।