# शेमस
हाल ही में शेमस ने रिंग में वापसी की है। लेकिन जिस तरह की वापसी का इंतजार फैंस कर रहे थे ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। जिस तरह का इस समय उनका कैरेक्टर है उन्हें एक बड़े मैच की दरकार है। अगर सुपर शोडाउन में शेमस का मुकाबला फीन्ड के साथ होता है तो फिर मजा आ जाएगा। ये बैटल बहुत ही खास होगी। बहुत मोमेंटम इससे दोनों को प्राप्त होगा।
Edited by PANKAJ