# गोल्डबर्ग
इस हफ्ते स्मैकडाउन में गोल्डबर्ग एंट्री करने वाले हैं। सुपर शोडाउन के लिए वो अपने प्रतिद्वंदी को चुनेंगेे।वहां उनका मैच होना लगभग तय है। किसके साथ होगा ये पता नहीं है। अब इसमें चौंकने वाली बात नहीं है कि गोल्डबर्ग आकर द फीन्ड को चुनौती दे सकते हैं। अगर ये मैच होता है तो फिर ये ड्रीम मैच फैंस के लिए होगा।
Edited by PANKAJ