WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में मौजूद 3 Superstars जिनकी रिंग में वापसी शायद कभी नहीं हो पाएगी

Ujjaval
कुछ WWE स्टार्स की शायद रिंग में वापसी नहीं होगी (Photo: WWE.com)
कुछ WWE स्टार्स की शायद रिंग में वापसी नहीं होगी (Photo: WWE.com)

Contracted WWE Superstars Who May Not Return to Ring: WWE का मौजूदा रोस्टर काफी बड़ा है और कई टैलेंटेड स्टार्स इसका हिस्सा हैं। कुछ सुपरस्टार्स लगातार टीवी पर नज़र आते हैं, तो कुछ मौके का इंतजार करते हैं।

Ad

इसी बीच कई ऐसे रेसलर्स हैं, जो लंबे समय से टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। इनमें से कुछ की रिंग में वापसी भी अब मुश्किल लगने लगी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो WWE के साथ कॉट्रैक्ट में हैं लेकिन उनकी रिंग में वापसी अब शायद ही कभी हो पाएगी।

3- बिग ई इंजरी होने के बाद अब शायद ही WWE रिंग में कभी नज़र आएंगे

Ad

बिग ई फैंस के फेवरेट सुपरस्टार्स में से एक हैं लेकिन शायद अब उन्हें दोबारा रिंग में नहीं देखा जा सकेगा। 11 मार्च 2022 को SmackDown के एपिसोड में आखिरी बार बिग ई को रिंग में देखा गया था। वो एक टैग टीम मैच का हिस्सा थे और उन्हें इसी बीच चोट लग गई थी। इसी वजह से वो एक्शन से दूर हो गए। पहले लगा था कि शायद बिग ई जल्द ही वापसी कर लेंगे लेकिन उनकी यह चोट काफी गहरी थी।

बिग ई को इन-रिंग एक्शन से दूर हुए काफी लंबा समय हो गया है लेकिन अभी तक उनकी गर्दन की हालत पहले जैसी नहीं हुई है। न्यू डे के मेंबर ने खुद कहा है कि वो शायद कभी रिंग में वापस नहीं आ पाए। ऐसे में आने वाले समय में फैंस को बिग ई का रिंग में जलवा शायद देखने को नहीं मिलेगा।

2- टाइटस ओ'नील ने WWE में आखिरी मैच कब लड़ा था, फैंस को याद नहीं होगा

Ad

टाइटस ओ'नील अभी भी WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं और वो कंपनी के ग्लोबल एम्बेसेडर हैं। इसी वजह से वो रिंग से पूरी तरह दूर हैं। कई लोग यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि टाइटस ने अपना आखिरी मैच 2020 में लड़ा था और इसके बाद से उन्हें WWE ने रिंग में उपयोग ही नहीं किया है। उनका यह मुकाबला 9 नवंबर 2020 को बॉबी लैश्ले के खिलाफ आया था, जहां उनकी हार हुई थी।

टाइटस ओ'नील WWE के अन्य कामों में अपना ध्यान लगा चुके हैं और यही कारण है कि उनका अब रिंग में वापस आना संभव नहीं लग रहा है। पूर्व टैग टीम चैंपियन अब 47 साल के हो गए हैं और उनका रिंग में लंबे समय बाद कदम रखना जोखिम भरा होगा। इसी वजह से शायद उनका सफर रेसलिंग से पूरी तरह खत्म हो गया है।

1- WWE में टमीना का सफर शायद अब खत्म हो गया है

Ad

टमीना अभी भी WWE रोस्टर का हिस्सा हैं लेकिन कई फैंस शायद उनके बारे में भूल भी गए होंगे। इसका बड़ा कारण यह है कि वो लंबे समय से टीवी पर नज़र नहीं आई हैं। उन्हें रिंग में अपना आखिरी मैच लड़े हुए लगभग डेढ़ साल हो गया है। अगर उनके Raw में आखिरी सिंगल्स मुकाबले की बात करें, तो यह नवंबर 2022 में आया था। ट्रिपल एच के कंट्रोल में आने के बाद टमीना टीवी से पूरी तरह दूर ही हो गई हैं।

इसमें ट्रिपल एच की गलती नहीं है क्योंकि विमेंस रोस्टर अब काफी ज्यादा बेहतर हो गया है और स्टार्स के बीच हमेशा आगे आने के लिए प्रतियोगिता जारी रहती है। ऐसे में टमीना को टीवी टाइम देना भी मुश्किल हो रहा है। इसके साथ ही टमीना 46 साल की हो गई हैं और उनका अब रिंग में आना उनके लिए इंजरी का कारण बन सकता है। समोअन सुपरस्टार ने अभी तक अपने करियर को लेकर अपडेट नहीं दिया है लेकिन आने वाले समय में शायद वो कभी रिंग में नज़र नहीं आएंगी। वो संभावित तौर पर रिटायर हो सकती हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications