2. मैकइंटायर
मैकइंटायर इस समय बहुत ही प्रभावशाली दिख रहे हैं, अगर उनका मैच ट्रिपल एच से होता हैं तो ये दोनों स्टार्स एक क्लासिक मैच दे सकते हैं। मैकइंटायर ने NXT में डेब्यू करके, WWE में वापसी की। वे NXT चैंपियन बनने में कामयाब रहे। NXT के दौरान ये तो साफ हो गया था कि मैकइंटायर में पहले से कुछ अलाग बात हैं, ये बात उनमें ट्रिपल एच ने देखी और फिर हमने रॉ में मैकइंटायर का वास्तविक डेब्यू देखा। मैकइंटायर और ज़िगलर के साथ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी।
रैसलमेनिया 35 के लिए मैकइंटायर और ट्रिपल एच का मैच एक बहुत अच्छा विकल्प होगा। विंस मैकइंटायर को बहुत पसंद करते हैं, इसलिए वे उन्हें अच्छी तरीके से पुश दे रहे हैं। WWE छोड़ने के बाद उनमें बहुत सुधार आया, उन्होंने इस बात का प्रदर्शन भी हमें दिखाया हैं। अगर उनका मैच ट्रिपल एच के साथ हो जाता हैं तो ये उनके करियर में लिए काफी अच्छी होगा।
Published 07 Jan 2019, 21:34 IST