WWE रॉ हर हफ्ते 3 घंटो तक चलती है और इसे कंपनी का A शो माना जाता है। दो सालों पहले ब्रांड स्प्लिट हुआ था और उसके बाद से ही सुपरस्टार्स अपने-अपने ब्रांड में रहकर लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
रॉ ब्रांड ने सर्वाइवर सीरीज में बड़ी ही आसानी से स्मैकडाउन लाइव को हरा दिया था। इससे रॉ ब्रांड ने यह साबित किया की वो ही कंपनी का बड़ा शो है।
रॉ के अंदर काफी सारे बड़े सुपरस्टार्स हैं जिनका इस्तेमाल कंपनी ठीक तरह से नहीं कर रही है। अब तो रॉ में रोमन रेंस भी नहीं है और इसके कारण कंपनी को किसी दूसरे सुपरस्टार को पुश देने की जरूरत है।
आईये जानें ऐसे 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें आने वाले समय में एक बड़ा पुश ज़रूर देना चाहिए।
#3 इलायस
इलायस एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें जल्द से जल्द एक बड़े पुश की जरूरत है। इलायस ने पिछले साल अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया और इसके बाद से ही उन्होंने एक हील का काम किया है। इस साल उन्होंने बैरन कॉर्बिन के खिलाफ अपना फेस टर्न किया और अब वह बड़े फेस रैसलर्स की गिनती में आते हैं।
इलायस को फैंस अब भी काफी पसंद करते हैं लेकिन इन्हें उस तरह का पुश नहीं मिल रहा है जिसकी जरूरत उन्हें है।
उन्होने एक हील और फेस दोनों के तौर पर शानदार काम किया है। इलायस रॉ के बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं लेकिन ऐसा तभी होगा जब कंपनी इनका इस्तेमाल ठीक तरह से करेगी। वह काफी शानदार प्रोमो देते हैं और अच्छे मुकाबले भी दे सकते हैं।
अगर WWE इन्हें किसी बड़ी दुश्मनी में शामिल करती है तो इससे इलायस को काफी फायदा हो सकता है। अब देखना होगा कि इन्हें वो बड़ा पुश कब मिलता है।
WWE की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।