Stars If Not Faced Roman Reigns 2025 Will Make Fans Angry: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) के लिए साल 2024 उतार-चढ़ाव वाला रहा है। इस साल कई बड़े मैच रोमन ने लड़े हैं और फैंस को खुश किया है। 2025 अब काफी ज्यादा करीब है और रोमन से फैंस की बहुत ज्यादा उम्मीद है। वो अगले साल भी इसी तरह से बवाल मचा सकते हैं और कुछ बड़े मैच लड़ सकते हैं। चुनिंदा ऐसे रेसलर्स हैं, जिनसे रोमन रेंस का मैच जरूर धमाल कर सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनसे 2025 में अगर रोमन रेंस का मैच नहीं हुआ, तो फैंस का जमकर गुस्सा फूटेगा।
3- WWE स्टार सोलो सिकोआ से रोमन रेंस का मैच जरूर होना चाहिए
SummerSlam 2024 के बाद से सोलो सिकोआ और रोमन रेंस के बीच तगड़ी दुश्मनी चल रही है। रोमन रेंस असल में सोलो से अपना ट्राइबल चीफ पद वापस लेने की कोशिश में लगे हुए हैं। हालांकि, असली ट्राइबल चीफ को अभी तक सोलो सिकोआ के खिलाफ कोई भी सिंगल्स मैच नहीं मिला है। हालिया रिपोर्ट में बताया गया था कि रोमन अब शायद सीधा अगले साल ही एक्शन में नज़र आएंगे।
हालिया SmackDown में देखा गया कि सोलो सिकोआ और उनके नए ब्लडलाइन ने एलए नाइट और एंड्राडे के साथ दुश्मनी की शुरुआत कर ली है। WWE अगर इसे लंबा खींचता है, तो फिर शायद रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का मैच शुरुआती महीनों में नहीं हो पाएगा। हालांकि, अगर 2025 में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच ट्राइबल चीफ और उला फाला के लिए मैच ही नहीं हुआ, तो यह बहुत बड़ी गलती होगी।
2- रोमन रेंस और WWE दिग्गज सीएम पंक के बीच होनी चाहिए भिड़ंत
रोमन रेंस और सीएम पंक आपस में एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं। दोनों ने इसके बावजूद Survivor Series में हुए WarGames मैच में साथ काम किया। पंक और रोमन ने बाद में एक-दूसरे के प्रति सम्मान भी दिखाया था। हालांकि, पंक ने रोमन की मदद करने के लिए पॉल हेमन से एक फेवर मांगा था। अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है।
सीएम पंक ने बताया कि सही समय आने पर वो इसका उपयोग करेंगे। सीएम पंक अगर हेमन से कुछ ऐसा फेवर मांगते हैं, जो रोमन रेंस के खिलाफ हो, तो दोनों के बीच मैच हो सकता है। WWE ने उनके बीच मैच के संकेत दे दिए हैं और इसी वजह से 2025 में यह मैच जरूर होना चाहिए। अगर WWE इसे अगले साल नहीं कराकर और भी दूर के लिए होल्ड करता है, तो फैंस का गुस्सा फूटेगा। इससे मैच की हाइप खत्म हो सकती है।
1- रोमन रेंस की WWE दिग्गज द रॉक से भिड़ंत अगले साल होनी ही चाहिए
रोमन रेंस और द रॉक के बीच ड्रीम मैच का इंतजार फैंस को काफी सालों से है। हर कोई दोनों के बीच आगे जाकर मुकाबला देखना चाहता है। यह मैच 2024 में होने वाला था लेकिन बाद में प्लान में बदलाव कर दिया। रॉक काफी व्यस्त रहते हैं और उनके लिए हर साल मैच के लिए समय निकालना मुश्किल होगा। फाइनल बॉस ने संकेत दिए हैं कि उन्होंने WrestleMania 41 के लिए कुछ बड़ा प्लान किया है।
यह एक तरह से उनका रोमन रेंस के खिलाफ मैच का प्लान भी हो सकता है। काफी सालों से यह फैंस के बीच सबसे बड़ा ड्रीम मैच है और इसी वजह से WWE को अगले साल इसे पूरी तरह से संभव करना चाहिए। अगर दोनों के बीच 2025 में यह मैच देखने को नहीं मिल पाया और फैंस के इंतजार को अगर बढ़ाया गया, तो यह बहुत बड़ी गलती होगी।