WWE यूनिवर्स समरस्लैम पे पर व्यू को लेकर काफी उत्साहित है। शो को लेकर ढेरों अफवाहें है और दर्शक अभी से मैच के अनुमान लगाकर उसके नतीजों की भविष्यवाणी कर रहे हैं। इसी की मदद से WWE हमेशा दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ाने की पूरी कोशिश करती है।
समरस्लैम WWE का एक बड़ा पीपीवी है और उसमें जितने ज्यादा मैच हों दर्शकों को वो हमेश कम ही लगते हैं। समरस्लैम की स्टोरीलाइन हमेशा से बेहद रोमांचक रहा है। वहीं ऐसे भी कई स्टार्स हैं जिनके वापसी की सभी दर्शक राह देख रहे हैं। उसी को ध्यान में रखते हुए कई स्टोरीलाइन तैयार की जा रही है।
यहां पर हम ऐसे ही तीन रैसलर्स का जिक्र करेंगे जो समरस्लैम या उसके बाद वापसी कर सकते हैं।
#3 शार्लेट फ्लेयर
कार्मेला के हाथों अपना खिताब हारने के बाद शार्लेट फ्लेयर सच में चोटिल हो गयी थी। एवोल्यूशन पीपीवी में उनकी वापसी अच्छा विकल्प हो सकता है लेकिन समरस्लैम में उनकी सभी को चौंका सकती है। इस तरह की वापसी से WWE उन्हें सच मे एक मजबूत स्टोरीलाइन मिलेगी।
खबरें है कि अगस्त के पहले हफ्ते तक शार्लेट फ्लेयर ठीक हो जाएंगी और तब तक उनके पास समरस्लैम में धमाकेदार वापसी करने का पूरा मौका होगा। वहीं अगर कार्मेला, बैकी लिंच के खिलाफ अपना खिताब डिफेंड कर लेती है और उसमें शार्लेट वापसी करें तो दृश्य देखने लायक होगा।
#2 डीन एम्ब्रोज़
सैथ रॉलिंस एक बार फिर डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ IC वापस जीतने के इरादे से उतरेंगे। ड्रू मैकइंटायर को रिंगसाइड में मौजूदगी ज़िगलर की जीत की ओर इशरा है। एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात को लेकर चिंता जताई। इसलिए वहां पर उनकी मदद के लिए कोई न कोई साथी चाहिए। डीन एम्ब्रोज़ इसके लिए बिल्कुल सही विकल्प साबित हो सकते हैं।
दिसंबर 2017 में चोटिल हुए डीन एम्ब्रोज़ अब ठीक हो चुके हैं और उनके जल्द वापसी के की संभावना जताई जा रही है। WWE यूनिवर्स एम्ब्रोज़ को वापस देखने के लिए बेचैन है लेकिन WWE इसे लेकर कोई तारीख ज़ाहिर नहीं कर रही। हो सकता है वो कोई बड़ी योजना बना रही हो।
#1 रे मिस्टीरियो
WWE ने पहले ही WWE के इस दिग्गज स्टार की वापसी के संकेत दे दिए है। लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि उनकी वापसी कब होगी। रे मिस्टीरियो इस समय अच्छे फॉर्म में है और रॉयल रम्बल में वो लौटें थे। उनकी वापसी के बाद समरस्लैम में उनकी सरप्राइज एंट्री हो सकती है। वहीं कई सूत्रों से खबर मिल रही है कि रे मिस्टीरियो ने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है जो अगस्त से शुरू होगा। इसके बाद रे मिस्टीरियो की वापसी के तारीख को लेकर अफवाहें उड़ रही है। रे मिस्टीरियो के स्टार पावर को देखते हुए उनकी वापसी की बेसब्री से सभी इन्तेज़ार किया जा रहा है। लेखक: सौम्यदीप मुखर्जी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी