3 सुपरस्टार्स जो WWE में इस साल वापसी कर सकते हैं

रॉयल रम्बल के साथ इस साल WWE की शुरुआत काफी शानदार रही और जैसे जैसे हम साल के सबसे बड़े शो की तरफ बढ़ रहें हैं वैसे वैसे प्रशंसकों की सनसनीखेज रिटर्न और डेब्यू को लेकर उनकी अपेक्षा और बढ़ रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि 2018 में WWE कुछ सुपरस्टार्स को जरुर अपने साथ जोड़ेगा। तो आइए बात करते हैं ऐसे ही 3 सुपरस्टार्स की जो इस साल वापसी कर सकते हैं।


# 3 नेविल

Cruiserweight डिवीज़न को नेविल एक नई ऊंचाई तक ले गए हैं लेकिन यह बेहद शर्मनाक बात है कि उन्हें अपेक्षा के अनुरूप तवज्जों नहीं मिली है। उनके शानदार हील वर्क को देखकर उन्हें वर्ल्ड टाइटल शॉट देना चाहिए था। इससे उनके करैक्टर डेवलपमेंट में मदद मिल सकती थी। 205 लाइव छोड़ने का उनका सबसे बड़ा कारण यह था कि एक प्रतिभाशाली परफ़ॉर्मर होने के बावजूद उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला और वे इसके बाद वापस नहीं लौटे। कई लोग यह अनुमान लगा रहे थे कि वे रॉयल रम्बल के दौरान कम्पनी से जुड़ सकते थे। लेकिन WWE के साथ अच्छा रिश्ता न होने की वजह से ऐसा नहीं हो सका। हालांकि कम्पनी के साथ उनको जोड़ने का यह एक सही वक्त है। सम्भवतः स्मैकडाउन लाइव से जुड़कर वे वर्ल्ड चैंपियन बनने की अपने सपने को साकार कर सकते हैं।

# 2 बतिस्ता

कई लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि WWE में ‘द एनिमल’ एक बार फिर शानदार वापसी करेंगे। 2014 में उन्होंने डेनियल ब्रायन के खिलाफ वापसी की थी लेकिन इससे उनके पॉपुलैरिटी पर काफी काफी बुरा असर पड़ा । डेनियल ब्रायन से ग्रैंड स्टेज पर लगातार हार झेलने की वजह से रॉयल रम्बल में मिली उनको जीत से उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। बतिस्ता ने कई मौकों पर प्रो रैसलिंग से अपनी लगाव की बात की है। इस वजह से इनकी वापसी को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कम्पनी को इस बात को ध्यान में रखते हुए इन्हें वापस लाना चाहिए कि वे अभी भी ब्रॉक लेसनर , समोआ जो और एजे स्टाइल्स के साथ ब्लॉकबस्टर फिउड में शामिल होकर WWE को बहुत कुछ दे सकते हैं ।

# 1 सीएम पंक

WWE और सीएम पंक की ख़राब रिश्तों के बारे में सबको पता है। इन विवादों को पीछे छोड़कर दोनों को इस बात को समझना चाहिए कि इन दोनों को एक दूसरे की जरूरत है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि कम्पनी उनके बिना नहीं चल सकती। लेकिन WWE में उन्हें अभी भी बहुत कुछ हासिल करना इस वजह से कम्पनी को भी काफी फायदा होगा । वे अभी भी एक UFC फाइटर के तौर पर काम कर रहे हैं। लेकिन वे अभी भी रैसलिंग में काफी कुछ अच्छा कर सकते हैं। अगर इनकी वापसी होती है तो कम्पनी के सबसे बड़े स्टार बनकर उभरेंगे। लेखक – आबिद खान अनुवादक – तनिष्क सिंह तोमर

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications