# 2 बतिस्ता
कई लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि WWE में ‘द एनिमल’ एक बार फिर शानदार वापसी करेंगे। 2014 में उन्होंने डेनियल ब्रायन के खिलाफ वापसी की थी लेकिन इससे उनके पॉपुलैरिटी पर काफी काफी बुरा असर पड़ा । डेनियल ब्रायन से ग्रैंड स्टेज पर लगातार हार झेलने की वजह से रॉयल रम्बल में मिली उनको जीत से उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। बतिस्ता ने कई मौकों पर प्रो रैसलिंग से अपनी लगाव की बात की है। इस वजह से इनकी वापसी को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कम्पनी को इस बात को ध्यान में रखते हुए इन्हें वापस लाना चाहिए कि वे अभी भी ब्रॉक लेसनर , समोआ जो और एजे स्टाइल्स के साथ ब्लॉकबस्टर फिउड में शामिल होकर WWE को बहुत कुछ दे सकते हैं ।
Edited by Staff Editor