Cody Rhodes: WWE WrestleMania XL में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने अपना एक सपना पूरा किया। उन्होंने नाईट 2 में रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की। कोडी ने रेंस के 1316 दिनों के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत कर अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की। दोनों के बीच हुए मुकाबले में जॉन सीना और द अंडरटेकर ने भी एंट्री की थी।
कोडी रोड्स का चैंपियनशिप रन अभी शुरू हुआ है। फैंस का बहुत प्यार उन्हें मौजूदा समय में मिल रहा है। अब देखना होगा कि ये टाइटल रन उनका कितना लंबा चलेगा। हालांकि, फैंस ने अभी से बात करना शुरू कर दिया है कि उनके टाइटल रन का अंत कौन करेगा। इस आर्टिकल में हम उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो रोड्स को हराकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन सकते हैं।
#3 WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स
WWE SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में एजे स्टाइल्स ने एलए नाइट को हराया। स्टाइल्स ने जीत हासिल कर कोडी रोड्स के खिलाफ चैंपियनशिप मैच हासिल किया। दोनों के बीच Backlash 2024 में धमाकेदार मैच होगा। कोडी को हराने का दावा स्टाइल्स कर चुके हैं। बड़ी बात है कि पहली बार WWE में इन दोनों के बीच वन-ऑन-वन मुकाबला होगा।
अगर देखा जाए तो स्टाइल्स के पास वो सभी खूबियां है जिससे वो कोडी रोड्स को मात दे सकते हैं। स्टाइल्स कंपनी के कुछ बड़े सुपरस्टार्स को धराशाई कर चुके हैं। उनके पास बड़े मुकाबलों में लड़ने का पूरा अनुभव है। इसमें कोई चौंकने वाली बात नहीं होगी कि अगले महीने कोडी को हराकर स्टाइल्स टाइटल हासिल कर लें।
#2 WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन
पहले कहा जा रहा था कि कोडी रोड्स के पहले प्रतिद्वंदी रैंडी ऑर्टन होंगे। हालांकि, कंपनी के प्लान में एजे स्टाइल्स का नाम था। इस बात से कुछ फैंस खुश भी नज़र नहीं आए। वैसे कंपनी इन दोनों के बीच मुकाबला SummerSlam 2024 में करा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो फिर दोनों के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला फैंस को देखने को मिलेगा।
रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स ने साथ में बहुत काम किया है। दोनों का इतिहास भी तगड़ा रहा है। रोड्स के सलाहकार भी रैंडी रहे हैं। ऑर्टन का अनुभव और स्किल उन्हें अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बना सकता है। कोडी और उनकी राइवलरी में फैंस को भी मजा आएगा। बिजनेस के लिहाज से भी ये मुकाबला अच्छा रहेगा।
#1 पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन रोमन रेंस
WWE WrestleMania XL में हार के बाद रोमन रेंस ब्रेक पर चले गए हैं। चार साल तक उन्होंने चैंपियन के रूप में शानदार काम किया था। रिपोर्ट के अनुसार वो SummerSlam 2024 से पहले होने वाले ब्लू ब्रांड के अंतिम एपिसोड में वापसी करेंगे। वापसी के बाद कोडी रोड्स के ऊपर रेंस अपनी नज़रें गड़ा सकते हैं।
रोमन रेंस रीमैच की मांग कर द अमेरिकन नाईटमेयर को परेशान कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो रेंस फिर से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन सकते हैं। एक बात तो तय है कि रेंस और कोडी की राइवलरी इतनी जल्दी खत्म नहीं होगी। वापसी के बाद जरूर वो कोडी से अपना बदला ले सकते हैं। कंपनी ने भी इसे लेकर कुछ ना कुछ प्लान बनाया होगा।