WWE का TLC पीपीवी अब कुछ दिनों में हो जाएगा और इसके बाद कंपनी रॉयल रम्बल की तैयारी करने लग जाएगी। रॉयल रम्बल पीपीवी को फैंस काफी पसंद करते हैं और इस कारण कंपनी इस शो में कई चौंकाने वाली चीज़ें करती है।
रॉयल रम्बल अब से बस एक महीना दूर है और अभी से ही इस शो को लेकर फैंस के मन में उत्सुकता बढ़ी हुई है।
इस शो के अंदर हमें रॉयल रम्बल मैच देखने को मिलता है जो फैंस को काफी पसंद आता है। इस मैच में कई रैसलर्स ने अपना डेब्यू भी किया है।
कोई नहीं बता सकता कि इस मैच के अंदर क्या क्या दिखने वाला है क्योंकि कंपनी सभी चीज़ों को छुपा के रखती है।
एजे स्टाइल्स जैसे रैसलर्स ने इस मैच से ही कंपनी के अंदर अपना डेब्यू किया था। आइए जानते है ऐसे 3 रैसलर्स के बारे में जो रॉयल रम्बल से मेन रोस्टर में अपना डेब्यू कर सकते हैं।
#3 लार्स सुलिवन
कंपनी ने काफी समय पहले ये घोषणा कर दी थी कि NXT से लार्स सुलिवन को मेन रोस्टर में लाया जा रहा है। पिछले कुछ हफ्तों से कंपनी हमें प्रोमो के जरिये लगातार इनकी याद दिला रही है।
ऐसा हो सकता है कि कंपनी अगले साल रॉयल रम्बल से लार्स का डेब्यू करवाए। अगर ऐसा होता है तो फैंस काफी खुश होंगे। WWE रॉयल रम्बल में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और इस कारण ऐसा हो भी सकता है।
रॉयल रम्बल में 30 रैसलर्स आते हैं और ऐसे में लार्स का डेब्यू करवाना अच्छा भी होगा। वह इस शो से ही अपनी दुश्मनी किसी रैसलर के साथ शुरू कर सकते हैं। इसके बाद वह किसी भी ब्रांड में रहकर काम कर सकते हैं। ऐसा भी हो सकता कि सुलिवन आकर लैसनर के साथ अपनी दुश्मनी शुरू करें।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों को पढ़ें