इस हफ्ते की रॉ द शील्ड के लिए इतनी अच्छी नहीं रही। पहले उन्हें अरेस्ट कर लिया गया और जेल ले जाया गया, बाद में उन्होंने अपनी वापसी की ताकि रॉ का हील रोस्टर उनपर हमला कर दे। हमले के दौरान द शील्ड के मेंबर सैथ रॉलिन्स को चोट लग गई और उनके बाए हाथ से खून बहने लगा। ऐसा तब हुआ जब उन्हें वहां खड़ी पुलिस वैन की ओर धक्का दिया गया। उनकी चोट कितनी गंभीर है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में जो कुछ दिनों के लिए द शील्ड में आकर इस का हिस्सा बन सकते हैं।
#3 कर्ट एंगल
इस समय रॉ के जनरल मैनेजर को स्टेफनी मैकमैहन ने छुट्टी पर भेज दिया है क्योंकि द अथॉरिटी उनके काम से खुश नहीं थी। उनकी जगह अब बैरन कॉर्बिन को रॉ का एक्टिंग जनरल मैनेजर बना दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार कर्ट एंगल इस समय कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जल्दी रिंग में अपनी वापसी करने वाले हैं। इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वह पार्ट टाइम रैसलर के तौर पर आएंगे या फिर एक फुल टाइम रैसलर बनकर लड़ेंगे। हालांकि यह कहना एकदम सही होगा कि इस स्टोरीलाइन से उन्हें WWE में आने में मदद मिलेगी। वह पहले भी द शील्ड का हिस्सा रह चुके हैं जब उन्होंने कुछ मुकाबलों के लिए रोमन रेंस को रिप्लेस किया था।
#2 ब्रे वायट
ऐसा होने की संभावना काफी कम है लेकिन ब्रे वायट टैग टीम मुकाबलों में काफी अच्छा काम कर रहे हैं। चाहे वह वायट फैमिली में या फिर द दिलीटर्स ऑफ वर्ल्ड की टीम में हो। वायट रॉलिन्स की जगह द शील्ड में आ सकते हैं क्योंकि वह रॉलिन्स की तरह ही शानदार प्रोमो देते हैं। वह रिंग के अंदर भी काफी अच्छा काम कर लेते हैं और डीन एंब्रोज और रोमन रेंस के साथ इनकी जोड़ी अच्छी भी लगेगी। उन्होंने पहले ही यह इशारा कर दिया है कि वह रॉ में एक फेस के तौर पर अपनी वापसी करने वाले हैं। अब एक नया एंगल सामने निकल कर आता है क्योंकि एक समय पर ब्रॉन स्ट्रोमैन भी एक समय द वायट फैमिली का हिस्सा थे और इस दल के लीडर वायट और द मॉनस्टर के बीच अभी भी हिसाब बाकी है। इस स्टोरीलाइन से वायट स्ट्रोमैन के खिलाफ सिंगल मुकाबले भी लड़ सकते हैं।
#1 जॉन सीना
16-बार के वर्ल्ड चैंपियन ने हाल ही में रिंग के अंदर अपनी वापसी की है और वह आने वाले WWE सुपर शो-डाउन में भी लड़ने वाले हैं। जॉन सीना ने अपने करियर में कई सुपरस्टार्स की मदद की है और यहां तक कि उनके खिलाफ मुकाबले भी हारे हैं ताकि नए सुपरस्टार को बड़ा बनाया जा सके। वह द शील्ड में आकर रॉलिन्स को रिप्लेस कर सकते हैं ताकि जिगलर, मैकइंटायर और स्ट्रोमैन को कड़ी टक्कर मिल सके। सीना रॉलिन्स के लिए एक अच्छे रिप्लेसमेंट होंगे और उनके कारण लोग द शील्ड को ज्यादा चीयर भी करेंगे, खासकर की रोमन रेंस को। इस समय कंपनी वो सभी चीजें कर रही हैं जिससे मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन को फैंस का पसंदीदा बनाया जा सके और जॉन सीना इस काम को और आसान बना सकते हैं। लेखक- अली अकबर अनुवादक- आरती शर्मा