#2 ब्रे वायट
ऐसा होने की संभावना काफी कम है लेकिन ब्रे वायट टैग टीम मुकाबलों में काफी अच्छा काम कर रहे हैं। चाहे वह वायट फैमिली में या फिर द दिलीटर्स ऑफ वर्ल्ड की टीम में हो। वायट रॉलिन्स की जगह द शील्ड में आ सकते हैं क्योंकि वह रॉलिन्स की तरह ही शानदार प्रोमो देते हैं। वह रिंग के अंदर भी काफी अच्छा काम कर लेते हैं और डीन एंब्रोज और रोमन रेंस के साथ इनकी जोड़ी अच्छी भी लगेगी। उन्होंने पहले ही यह इशारा कर दिया है कि वह रॉ में एक फेस के तौर पर अपनी वापसी करने वाले हैं। अब एक नया एंगल सामने निकल कर आता है क्योंकि एक समय पर ब्रॉन स्ट्रोमैन भी एक समय द वायट फैमिली का हिस्सा थे और इस दल के लीडर वायट और द मॉनस्टर के बीच अभी भी हिसाब बाकी है। इस स्टोरीलाइन से वायट स्ट्रोमैन के खिलाफ सिंगल मुकाबले भी लड़ सकते हैं।