#1 जॉन सीना
16-बार के वर्ल्ड चैंपियन ने हाल ही में रिंग के अंदर अपनी वापसी की है और वह आने वाले WWE सुपर शो-डाउन में भी लड़ने वाले हैं। जॉन सीना ने अपने करियर में कई सुपरस्टार्स की मदद की है और यहां तक कि उनके खिलाफ मुकाबले भी हारे हैं ताकि नए सुपरस्टार को बड़ा बनाया जा सके। वह द शील्ड में आकर रॉलिन्स को रिप्लेस कर सकते हैं ताकि जिगलर, मैकइंटायर और स्ट्रोमैन को कड़ी टक्कर मिल सके। सीना रॉलिन्स के लिए एक अच्छे रिप्लेसमेंट होंगे और उनके कारण लोग द शील्ड को ज्यादा चीयर भी करेंगे, खासकर की रोमन रेंस को। इस समय कंपनी वो सभी चीजें कर रही हैं जिससे मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन को फैंस का पसंदीदा बनाया जा सके और जॉन सीना इस काम को और आसान बना सकते हैं। लेखक- अली अकबर अनुवादक- आरती शर्मा
Edited by Staff Editor