हैल इन ए सैल WWE में काफी सारे टाइटल मुकाबले देखने को मिलेंगे और उनसे पता लगेगा कि कंपनी किस दिशा में जा रही है। अब तक 6 चैंपियनशिप मुकाबले तय किए जा चुके हैं और काफी सारी चैंपियनशिप दूसरे रैसलर के हाथों में जा सकती है। आइए जानते हैं ऐसे तीन सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें हैल इन ए सैल में चैंपियनशिप जीतने की जरूरत है।
#3 बैकी लिंच 
समरस्लैम में अपने हील टर्न के बाद से ही बैकी लिंच विमेंस डिवीजन की सबसे चर्चित रैसलर में से एक बन चुकी हैं।
ऐसा लगता है कि पूरा WWE यूनिवर्स बैकी को स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीतते हुए देखना चाहता है। लगभग 1 साल के लिए बैकी को ठीक तरह से बुक नहीं किया जा रहा था और आखिरकार समरस्लैम में उन्हें टाइटल के लिए लड़ने का मौका मिला लेकिन फिर शार्लेट फ्लेयर को भी इस मैच में डाल दिया गया और यह मुकाबला ट्रिपल थ्रैट बन गया।
समरस्लैम में शार्लेट ने बैकी को पिन कर के टाइटल अपने नाम किया और फिर बैकी ने उनपर हमला करके अपना हील टर्न भी किया। बैकी का यह नया रूप फैंस को काफी पसंद आ रहा है और फैंस इनको सपोर्ट करेंगे जब इनका मुकाबला हैल इन ए सैल में होगा।
इतने सालों की कड़ी मेहनत और समरस्लैम के बाद से एक अच्छे हील टर्न के कारण बैकी को टाइटल जीतने की जरूरत है।
1 / 3
NEXT
Published 15 Sep 2018, 12:58 IST