#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने की जरूरत है। ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय रॉ के सबसे मशहूर सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्हें फैंस की तरफ से काफी चीयर मिलता अगर WWE उनका हील टर्न नहीं कराती। लेकिन इससे यह सच नहीं बदल जाएगा कि उन्होंने कंपनी के अंदर रहते हुए कई बार अच्छा काम किया है और कम से कम एक बार तो उन्हें चैंपियनशिप जीतकर अपने आपको साबित करना चाहिए। रेंस को टाइटल जीते हुए सिर्फ एक महीना हुआ है लेकिन फिर भी क्रिएटिव टीम को स्ट्रोमैन को चैंपियनशिप जिताना चाहिए। रोमन रेंस ने अब तक चार रैसलमेनिया मेन इवेंट किए हैं और आने वाले पीपीवी में चैंपियनशिप हारने से उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं होगा लेकिन एक यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने से स्ट्रोमैन के लिए काफी कुछ बदल सकता है।