#1 समोआ जो पिछले कुछ महीनों से समोआ जो और एजे स्टाइल्स ने ये साबित किया है कि वह किसी भी स्थिति में अच्छा काम कर सकते हैं। इस दुश्मनी में एजे स्टाइल्स के परिवार को भी शामिल किया गया है। अगर WWE इतिहास पर एक नज़र डाली जाए तो WWE इस तरह की स्टोरीलाइन को कभी भी नहीं बनाती लेकिन दोनों सुपरस्टार्स काफी टैलेंटेड हैं और इन्होंने स्टोरी को काफी अच्छी तरीके से दिखाया है। अब पूरा WWE यूनिवर्स भी इस दुश्मनी को देखना पसंद कर रहा है। अबतक समोआ जो ने एक हील के तौर पर काफी अच्छा काम किया है। अपने पूरे WWE करियर के दौरान उन्होंने अपने आप को एक खतरनाक समोअन की तरह दिखाया है जो दुनिया के किसी भी रैसलर को हरा सकता है। इस समय उन्हें सिर्फ एक चीज की जरूरत है और वो है WWE चैंपियनशिप। इसलिए उन्हें हैल इन ए सैल में एजे स्टाइल्स को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम करनी चाहिए। लेखक- शुभम सिंह; अनुवादक- आरती शर्मा