रॉयल रंबल WWE के सबसे बड़े पे पर व्यू में से एक हैं। यहां पर कई सारे शानदार मैच होते हैं, जिसमें रॉयल रंबल मैच काफी लोकप्रिय है, जिसमें 30 रैसलर्स लड़ते हैं। इस मैच का विजेता वो ही कहलाता हैं जो सारे रैसलर्स को एलिमिनेट कर दे। इस मैच के विजेता को किसी भी एक ब्रांड की चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ने का मौका मिलता है।
हर साल रॉयल रंबल में हमें कई सारे बड़े स्टार्स भाग लेते हुए दिखते हैं। कई सारे पुराने और कई नए रैसलर्स इस इवेंट का हिस्सा होते है जिससे हमें इस मैच काफी मज़ा आता हैं। कुछ रैसलर्स ऐसे भी होते जो चाहकर भी इस इवेंट के हिस्सा नहीं बन पाते हैं। उनकी आपसी परेशानियों के कारण वे इस इवेंट में कदम नहीं रख पाते हैं।
रॉयल रंबल में हर साल कोई न कोई ऐसा सुपरस्टार होता हैं जो इस इवेंट के हिस्सा नहीं बन पाता। इस पोस्ट में हम आपको उन चुनिंदा रैसलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस साल के रॉयल रंबल मैच का हिस्सा नहीं होने वाले हैं।
1. रोमन रेंस
इस सूची में सबसे पहले रोमन रेंस का नाम आता हैं। वे फिलहाल ल्यूकीमिया के चलते कम्पनी से बाहर है। इस रॉयल रंबल में उनके आने के कोई चांस नहीं हैं। वो अभी अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं, वे कम से कम 2019 में तो बाहर ही रहेंगे।
रोमन रेंस ने सितंबर के महीने में रॉ के एक एपिसोड में अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी थी और अपनी चैंपियनशिप को भी वही छोड़ दी थी जिसके बाद से वे सिर्फ आपकी बीमारी के इलाज पर ही ध्यान दे रहे हैं।