3 रैसलर्स जो Royal Rumble 2019 का हिस्सा नहीं होंगे

Enter caption

रॉयल रंबल WWE के सबसे बड़े पे पर व्यू में से एक हैं। यहां पर कई सारे शानदार मैच होते हैं, जिसमें रॉयल रंबल मैच काफी लोकप्रिय है, जिसमें 30 रैसलर्स लड़ते हैं। इस मैच का विजेता वो ही कहलाता हैं जो सारे रैसलर्स को एलिमिनेट कर दे। इस मैच के विजेता को किसी भी एक ब्रांड की चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ने का मौका मिलता है।

हर साल रॉयल रंबल में हमें कई सारे बड़े स्टार्स भाग लेते हुए दिखते हैं। कई सारे पुराने और कई नए रैसलर्स इस इवेंट का हिस्सा होते है जिससे हमें इस मैच काफी मज़ा आता हैं। कुछ रैसलर्स ऐसे भी होते जो चाहकर भी इस इवेंट के हिस्सा नहीं बन पाते हैं। उनकी आपसी परेशानियों के कारण वे इस इवेंट में कदम नहीं रख पाते हैं।

रॉयल रंबल में हर साल कोई न कोई ऐसा सुपरस्टार होता हैं जो इस इवेंट के हिस्सा नहीं बन पाता। इस पोस्ट में हम आपको उन चुनिंदा रैसलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस साल के रॉयल रंबल मैच का हिस्सा नहीं होने वाले हैं।

1. रोमन रेंस

Roman

इस सूची में सबसे पहले रोमन रेंस का नाम आता हैं। वे फिलहाल ल्यूकीमिया के चलते कम्पनी से बाहर है। इस रॉयल रंबल में उनके आने के कोई चांस नहीं हैं। वो अभी अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं, वे कम से कम 2019 में तो बाहर ही रहेंगे।

रोमन रेंस ने सितंबर के महीने में रॉ के एक एपिसोड में अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी थी और अपनी चैंपियनशिप को भी वही छोड़ दी थी जिसके बाद से वे सिर्फ आपकी बीमारी के इलाज पर ही ध्यान दे रहे हैं।

2. जेसन जॉर्डन

Jason

इस सूची में अगला नाम आता हैं जेसन जॉर्डन का। जेसन काफी समय से चोटिल हैं। उनकी गर्दन में इंजरी हो गयी थी जिसके चलते उन्होंने कंपनी से ब्रेक लिया था। उनकी इंजरी सफल तो हो गयी पर डॉक्टर की तरफ से उन्हें अभी तक रैसलिंग करने के लिए अनुमति नहीं दी हैं।

उन्हें अभी तक रैसलिंग के लिए क्लीन चिट नहीं मिली है। इस कारण से वे हमें रॉयल रंबल मैच में नही देखने को मिलेंगे। ये उनके फैंस और उनके फैंस के लिए बुरी खबर होगी।

3. केन

Kane

इस सूची में अगला और अंतिम नाम आता हैं केन का। केन को WWE में 'बिग रेड मशीन' भी बोल जाता हैं। केन का असली नाम ग्लेन जैकब्स है, वे फिलहाल नॉक्स काउंटी के मेयर हैं। वे अभी एक नेता बन चुके हैं, वे अपने राजनीतिक करियर में बिजी है। उनके पास अभी समय नहीं है।

आपको बता दें कि केन ने सबसे ज्यादा 11 एलिमिनेशन किये थे जो कि सबसे ज्यादा थे, पर ये रिकॉर्ड रोमन रैंस ने 2015 के रॉयल रम्बल में तोड़ा था जहाँ उन्होंने 12 एलिमिनेशन किये थे। आपको बता दें कि केन नहीं अपना अंतिम मैच क्राउन ज्वेल में एक टैग टीम मैच के रूप में लड़ा था जहाँ पर उन्हें शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच के द्वारा हार मिली थी। उसके बाद से वे कंपनी से बाहर चल रहे हैं।

Quick Links