Royal Rumble 2019 में इन 3 सुपरस्टार्स को वापसी करनी चाहिए

Enter caption

#2. अल्बर्टो डेल रियो

Ad
Enter caption

अल्बर्टो डेल रियो हमेशा से WWE के चैयरमेन विंस मैकमेहन के पसंदीदा रैसलर रहे हैं वे हमेशा से अपनी कम्पनी के बिज़नेस में अल्बर्टो डेल रियो के इस्तेमाल करते आये हैं लेकिन 2016 से अल्बर्टो WWE से गायब हैं 2016 के रॉयल रम्बल में उनका मुकाबला कलिस्टो से हुआ था उसके बाद से अल्बर्टो वापस नहीं आये।

Ad

अल्बर्टो डेल रियो 1 बार रॉयल रम्बल विनर रह चुके हैं 2011 को अटलांटा में 40 मैन रॉयल रम्बल में वे जीते थे और रैसलमेनिया 28 में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अपनी जगह बनाने में कामियाब रहे थे। इस रॉयल रम्बल में वे 38 वे नंबर पर रिंग में आये थे

यह भी पहली बार नहीं होगा जब WWE ने किसी को वापस लाने के लिए व्यक्तिगत मुद्दों की अनदेखी की है। हम उनके इम्पैक्ट रन के आधार पर जानते हैं कि अल्बर्टो अभी भी उनमें से सर्वश्रेष्ठ की तरह रिंग में जा सकते हैं और एक शानदार रॉयल रंबल मोमेंट ला सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications